मुजफ्फरपुर : राष्ट्रीय जनता दल के महानगर इकाइ का गठन करते हुए अध्यक्ष वसीम अहमद मुन्ना ने प्रदेश अध्यक्ष को सूची भेज दी है. महानगर इकाइ में अध्यक्ष सहित 13 पदाधिकारी व 17 कार्यकारिणी के सदस्य बनाए गए हैं. अध्यक्ष का कहना है कि कार्यकारिणी में पिछड़ा, अति पिछड़ा, दलित व अल्पसंख्यकों के साथ ही अगड़ी जाति को भी प्रतिनिधित्व देते हुए संगठन को प्रभावी बनाया गया है.
कार्यकारिणी विक्रम कुमार महतो, सुजीत कुमार उर्फ लड्डू राय व सैय्यद मोहम्मद फाकिर नकवी को उपाध्यक्ष, नवल किशोर साह, मो समीम अख्तर व मुकेश राम को महासचिव, सुमन कुमार, मोहम्मद एम राजू नैयर, मो फिरोज अहमद उर्फ मुन्ना, केशव पटेल व परिवंदर रजक को सचिव तथा रविश कुमार डेविड को कोषाध्यक्ष बनाया गया है. सदस्य के रूप में विनोद कुमार राम, मोहम्मद ओबेद राजा,
अशोक कुमार, मोहम्मद अनवर अली, मोहम्मद जावेद अख्तर, संतोष कुमार पांडे, मोहम्मद बबलू, गीता देवी, प्रकाश कुमार, मोहम्मद असफाक, अरविंद कुमार गुप्ता, नाजनी प्रवीण, अली अहमद, कमल भारती, सैयद एकरामुल ईमाम हाशमी, गरीबनाथ महतो व फैयाज आलम को कार्यकारिणी में जगह दी गयी है.