गये थे हमले से भाई को बचाने
Advertisement
डंडों से पीट कर मार डाला
गये थे हमले से भाई को बचाने अस्पताल के बाहर रोते-िबलखते परिजन. मुजफ्फरपुर/मड़वन : भाई पर हमले की बात सुनकर बचाने गये थे, लेकिन आरोपितों पर तो खून सवार था. उन्होंने बचाने आये भाई पर ही डंडों से हमला कर दिया और उसे मार डाला. मामला करजा थाने के रुपौली गांव का है. जहां युगल […]
अस्पताल के बाहर रोते-िबलखते परिजन.
मुजफ्फरपुर/मड़वन : भाई पर हमले की बात सुनकर बचाने गये थे, लेकिन आरोपितों पर तो खून सवार था. उन्होंने बचाने आये भाई पर ही डंडों से हमला कर दिया और उसे मार डाला. मामला करजा थाने के रुपौली गांव का है. जहां युगल चौधरी का अंजनी चौधरी से पुराना जमीन का विवाद चल रहा था, लेकिन एक मारपीट के मामले में युगल ने अंजनी के खिलाफ गवाही दी थी, तब से अंजनी ने युगल से दुश्मनी मान ली थी. बुधवार को अंजनी एक जमीन पर मिट्टी भरवा रहे थे. इसी का युगल ने विरोध किया, तो मामले ने हिंसक रूप से लिया. इसमें युगल के भाई शिवचंद्र उर्फ गोपाल (50) की जान चली गयी. घटना के बाद से आरोपित फरार हैं. पुलिस उनको पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.
वहीं, झपड़ में युगल चौधरी, सुमन कुमार व सच्चू कुमार गंभीर रूप से जख्मी है, जिन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने शिवचंद्र के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है. उसके घर पर कोहराम मचा हुआ है. हमले का आरोप अंजनी चौधरी व उनके परिवार के लोगों पर लगाया जा रहा है. थानाध्यक्ष कुमकुम कुमारी ने बताया कि एफआइआर के लिए पीड़ित पक्ष ने आवेदन नहीं दिया है, लेकिन जिन पर आरोप लगा है, उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. अंजनी चौधरी व युगल किशोर चौधरी के बीच 40 वर्षों से जमीनी विवाद है. कई मामले कोर्ट में भी लंबित हैं, लेकिन, अगस्त 2014 में रेपुरा निवासी
डंडों से पीट
विजय चौधरी के साथ हुई मारपीट की गवाही के मामले में पुलिस को वस्तुस्थिति की जानकारी युगल किशोर चौधरी ने दी. इसके बाद दोनों पक्ष एक दूसरे की आंखों की किरिकरी बन गये थे. बुधवार को एक जमीन पर अंजनी चौधरी ट्रैक्टर से मिट्टी भरवा रहे थे. इसी दौरान युगल चौधरी ने इनका विरोध शुरू किया. विवाद इतना बढ़ गया कि लोगों ने हिंसक रूप धारण कर लिया.
दोनों पक्षों का घर कांटी थाना क्षेत्र के चकबरकुरबा गांव में है. युगल चौधरी का बथान करजा थाना क्षेत्र के रूपौली में है. हमले का आरोप अंजनी चौधरी, अनोज चौधरी, दीपक कुमार, मोनू कुमार व विकास ठाकुर पर लगाया जा रहा है. दीपक व विकास पर गोलीबारी व अन्य आरोपितों पर कुदाल-डंडा से हमले का आरोप है.
बताया जाता है कि हमलावर से युगल चौधरी को बचाने के लिए मौके पर पहुंचे शिवचंद्र चौधरी उर्फ गोपाल, सच्चू कुमार व सुमन कुमार मौके पर पहुंचे. लेकिन, हमले में शिवचंद्र चौधरी व युगल किशोर चौधरी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. प्रशांत हॉस्पिटल में शिवचंद्र चौधरी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. युगल किशोर चौधरी गंभीर हालत में भर्ती हैं. सच्चू व सुमन की स्थिति खतरे से बाहर है.
गवाही से थे भड़के
पुराने समय से चल रहा जमीन का विवाद
मिट्टी भराई बनी हिंसक झड़प की वजह
हमले में तीन लोग जख्मी
निजी अस्पताल में इलाज
घटना के बाद से सभी फरार
करजा के रुपौली गांव की घटना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement