मुजफ्फरपुर : शहर में चारों ओर लगे अवैध होर्डिंग, बैनर व पोस्टर को हटाने को लेकर बुधवार को बड़े पैमाने पर अभियान चलाया गया. प्रभात सिनेमा रोड से हरिसभा चौक, हरिसभा चैक से कल्याणी, कल्याणी से कंपनीबा रोड में अभियान चलाकर सड़क किनारे मकान दुकान पर लगे सभी बैनर होर्डिंग को नगर निगम की टीम ने जब्त कर लिया. पूरे अभियान की वीडियोग्राफी कराई जा रही है. अवैध बैनर-पोस्टर के कारण हो रही राजस्व की क्षति को लेकर नगर आयुक्त के आदेश पर यह अभियान चलाया जा रहा है. अभियान में सहायक रमेश आेझा, अभिउदय कुमार, कमल किशोर, चंद्र प्रकाश राणा, कौशल कुमार शामिल थे.
अभियान के दौरान कुछ जगहों पर एक-दो दुकानदारों ने विरोध जताया, लेकिन टीम ने किसी की नहीं सुनी. टीम ने कहा, बैनर-पोस्टर लगाने का परमिशन लेटर दिखाओ, नहीं तो जब्त होगा. हटाये गये बैनर-पोस्टर में कई रसूख वाले लोगों के बैनर भी शामिल थे.