परेशानी. भीखनपुर पीएसएस का जला पावर ट्रांसफॉर्मर
Advertisement
दीघरा से रामदयालु तक 10 िकमी अंधेरे में चले कांवरिये
परेशानी. भीखनपुर पीएसएस का जला पावर ट्रांसफॉर्मर ट्रासफॉर्मर जलने से रामदयालु , कच्ची- पक्की, अतरदह, मझाैली धर्मदास, मुक्तिनाथ मंदिर इलाके बिजली आपूर्ति ठप अंधेरे में कांवरिया जलाभिषेक के लिए आयेंगे गरीबनाथ धाम, ट्रासफॉर्मर बदलने का युद्ध स्तर पर चल रहा काम खबड़ा पीएसएस से लाया गया पांच एमवीए का ट्रांसफाॅर्मर , पावर सप्लाइ के दूसरे […]
ट्रासफॉर्मर जलने से रामदयालु , कच्ची- पक्की, अतरदह, मझाैली धर्मदास, मुक्तिनाथ मंदिर इलाके बिजली आपूर्ति ठप
अंधेरे में कांवरिया जलाभिषेक के लिए आयेंगे गरीबनाथ धाम, ट्रासफॉर्मर बदलने का युद्ध स्तर पर चल रहा काम
खबड़ा पीएसएस से लाया गया पांच एमवीए का ट्रांसफाॅर्मर , पावर सप्लाइ के दूसरे विकल्प की हो रही तलाश
दो दर्जन मुहल्ला का एक लाख आबादी बिजली संकट से प्रभावित
मुजफ्फरपुर : श्रावणी मेला में कावंरिया पथ में निर्बाध बिजली आपूर्ति के दावा पहले सोमवारी में ही फेल होता दिख रहा है. भीखनपुर पावर सब स्टेशन का 10 एमवीए के ट्रांसफाॅर्मर रविवार सुबह में ही जल जाने से कांवरिया मार्ग की बत्ती गुल हो गयी. पावर ट्रांसफॉर्मर के ऐन वक्त पर जवाब देने से कांवरिया मार्ग में बिजली आपूर्ति बहाल करने में एस्सेल के अधिकारियों का पसीना छूट रहा है.
बिजली संकट का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दीघरा से लेकर रामदयालुनगर के बीच करीब 10 किमी मार्ग में ब्लैक आउट हो गया है. पावर ट्रांसफॉर्मर के जलने से रामदयालु नगर, मुक्ति नाथ, कच्ची पक्की, अतरदह, मझाैली धर्मदास समेत दीघरा के दो दर्जन से अधिक मुहल्ले अंधेरे में हैं. उमसवाली गरमी में बत्ती गुल होने से बिजली पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है.
वैकल्पिक व्यवस्था के दावे भी हुए फेल
बेला पावर से बिजली आपूर्ति का चल
रहा प्रयास
बिजली आपूर्ति के लिए वैकल्पिक व्यवस्था का प्रयास चल रहा था. अधिकारी दावा कर रहे थे कि बिजली की कमी नहीं हाेने दी जायेगी. दोपहर में कुछ देर के लिए बेला पावर स्टेशन से भीखनपुर पीएसएस से जुड़े इलाके में बिजली आपूर्ति की गयी. लेकिन बेला के ट्रांसफॉर्मर का लोड अधिक होने कारण आपूर्ति बंद करनी पड़ी. पीएसएस में नया ट्रासफॉर्मर लगाने का काम युद्ध् स्तर से चल रहा है. लेकिन तकनीकी जानकारों के अनुसार नये ट्रासफॉर्मर से बिजली आपूर्ति सोमवार सुबह से ही संभव है. रोटेशन पर बेला पावर स्टेशन से जुड़े इलाके की बिजली बंद कर रोटेशन पर आपूर्ति संभव है. एस्सेल के अधिकारियों का कहना है कि भीखनपुर के पांच एमवीए के दूसरे ट्रांसफॉर्मर से बिजली आपूर्ति की जा रही है.
भीखनपुर पावर स्टेशन का 10 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर जल गया है. कांवरिया मार्ग में रोशनी के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर ली गयी है. भीखनपुर पीएसएस के दूसरे 5 एमवीए ट्रांसफॉर्मर से बिजली आपूिर्त किया जा रहा है. बेला से भी कुछ इलाके की बिजली आपूर्ति हो रही है. नया ट्रांसफॉर्मर लगाने का कार्य तेजी से चल रहा है. कांवरियों को असुविधा नहीं हो, इसके लिए एस्सेल के अधिकारी मॉनीटरिंग में लगे हुए हैं.
राजेश कुमार चौधरी, पीआरओ एस्सेल
10 के स्थान पर लगा पांच एमवीए का ट्रासफॉर्मर
भीखनपुर पावर स्टेशन के ट्रांसफॉर्मर जलने की सूचना मिलते ही एस्सेल के अधिकारियों ने ट्रांसफॉर्मर लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. आनन -फानन में खबड़ा पावर में रखे पांच एमवीए के ट्रांसफॉर्मर को ही लगाने का फैसला लिया. दरअसल, पटना से ट्रांसफॉर्मर मंगाने व चालू करने में कम-से- कम दो दिन का समय लग जाता. हालांकि, दस के जगह पांच एमवीए के ट्रासफॉर्मर लगाने से इलाके में लोडशेडिंग की समस्या बनी रहेगी. एक साथ सभी फीडरों को बिजली आपूिर्त करना संभव नहीं होगा.
दो साल में दूसरी बार जला ट्रांसफॉर्मर
भीखनपुर पावर स्टेशन का ट्रांसफॉर्मर विगत दो साल में दूसरी बार जला है. तकनीकी जानकारों के अनुसार पावर ट्रांसफॉर्मर की अर्थिंग सही से काम नहीं कर रही थी. इसकी वजह इससे जुड़े इलाके में हमेशा लो वोल्टेज व उतार-चढ़ाव की समस्या बनी रहती थी. बताया जाता है कि दो साल के अंदर दूसरी बार ट्रांसफॉर्मर जलने की वजह भी यही है. ट्रांसफॉर्मर से निकलनेवाले तीनों फेज से एक समान बिजली आपूिर्त नहीं हो रही थी. अगर ट्रांसफॉर्मर के अर्थिंग को ठीक कर दिया गया होता ताे यह नौबत नहीं आती. दस एमवीए के एक पावर ट्रासफॉर्मर की कीमत 1.5 करोड़ से अधिक है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement