22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रातोरात की मरम्मत, खामियों को अलकतरा-बालू से छिपाया

कृष्णा टॉकिज से गोला बांध रोड को जोड़नेवाली सड़क जर्जर कृष्णा टॉकिज से गोला बांध रोड को जोड़ने वाली सड़क के निर्माण के छह माह मुश्किल से हुए हैं, लेकिन अब यह सड़क जवाब देने लगी है. मुजफ्फरपुर : कृष्णा टॉकिज से गोला बांध रोड को जोड़ने वाली सड़क के निर्माण के छह माह मुश्किल […]

कृष्णा टॉकिज से गोला बांध रोड को जोड़नेवाली सड़क जर्जर

कृष्णा टॉकिज से गोला बांध रोड को जोड़ने वाली सड़क के निर्माण के छह माह मुश्किल से हुए हैं, लेकिन अब यह सड़क जवाब देने लगी है.
मुजफ्फरपुर : कृष्णा टॉकिज से गोला बांध रोड को जोड़ने वाली सड़क के निर्माण के छह माह मुश्किल से हुए हैं, लेकिन अब यह सड़क जवाब देने लगी है. निर्माण के साथ ही इस सड़क के मेटेरियल उखड़ने लगे. गिट्टी दिखने लगी. इन खामियों को छुपाने के लिए शनिवार की रात दोबारा मरम्मत हुई. पहली मरम्मत करीब तीन माह पूर्व हुई थी. शनिवार को सड़क की खामियों को छुपाने के लिए बालू व गिट्टी मिश्रित मेटेरियल बिछाया गया. लेकिन, मेटेरियल बिछाये जाने के साथ ही उखड़ने भी लगा. जैसे ही लोग सुबह में इस सड़क से चलना शुरू किये, गुणवत्ता की पोल खुल गयी. अब इस निर्माण को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं. लेकिन, इस मामले से प्रशासनिक व निगम के अधिकारियों को कोई मतलब नहीं है. चाहे निर्माण के नाम पर खानापूर्ति ही क्यों न हो?
करीब सात सौ मीटर की इस सड़क व नाले को जिला शहरी विकास अभिकरण की योजना से बनाया गया था. इस पर एक करोड़ रुपये के करीब लागत आयी थी. जब इसका निर्माण शुरू हुआ, तब से ही यह सवालों के घेरे में आ गया. सभी अधिकारियों को जांच व कार्रवाई के लिए आवेदन दिया गया. लेकिन आवेदन को अधिकारियों ने कूड़ादान में फेंक दिया.
वार्ड नंबर 18 के पार्षद सुमन कुमार तिवारी बताते हैं कि इस सड़क के बारे में कुछ कहना बेकार है. जांच के लिए डीएम, एसडीओ, नगर आयुक्त, मेयर को आवेदन दिया गया. कार्रवाई तो दूर कोई जांच तक नहीं हुई. रिमाइंडर पर रिमाइंडर किया गया. लेकिन, अधिकारी आखिर जांच क्यों नहीं किये, बड़ा सवाल है? उनका मकसद घटिया निर्माण कराने वालों को बचाना है. लोग नारकीय जीवन बिताने को मजबूर हैं. सड़क निर्माण के छह माह भी नहीं हुए. जगह-जगह गड्ढे हो गये. पानी लग जाता है. लेकिन
अधिकारियों को दिख नहीं रहा है. वार्ड नंबर 17 की पार्षद राखी देवी बताती हैं कि सड़क निर्माण में कमीशनखोरी हुई है. घटिया सड़क निर्माण को लेकर कई बार डीएम व नगर आयुक्त को पत्र दिया गया, लेकिन सब मैनेज है. जांच करने तक कोई नहीं आया. शिकायत अब किससे करें?
वार्ड नंबर 19 की पार्षद कपिला देवी बताती हैं कि घटिया सड़क बनायी गयी है. इस लोग समय से पहले ही चलने लगे. पानी तक ठीक से नहीं पटाया गया. सड़क पर पानी जमा हो जाता है. बनने के साथ गिट्टी बालू उखड़ गये. शनिवार की रात में बालू व अलकतरा से पैचिंग की गयी है. लेकिन, यह झाड़ू लगाने से साफ हो जायेगा.
ऐसी मरम्मत हुई कि बनने के साथ उड़ रहा अलकतरा- बालू
पार्षदों ने कहा, झाड़ू से ही साफ हो जायेगा बालू-अलकतरा
700
मीटर की सड़क व नाले को जिला
शहरी विकास अभिकरण की योजना
से बनाया गया था
इस संबंध में नगर आयुक्त, नगर प्रबंधक का पक्ष जानने के लिए कॉल किया गया, तो उन्होंने रिसीव नहीं किया. निगम के कार्यपालक अभियंता का मोबाइल स्वीच ऑफ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें