24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हज यात्रियों को दिया गया प्रशिक्षण

मुजफ्फरपुर : जिला खादिमल हुज्जाज कमेटी की ओर से रविवार को बैंक रोड मसजिद में हज यात्रियों को ट्रेनिंग दिया गया. कमेटी के अध्यक्ष हाजी मो रफीक नूर ने हज यात्रियों को हज करने की पूरी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि किस तरह हज के लिए जाना चाहिए प्रशिक्षकों ने कहा कि पहले मक्का जाने […]

मुजफ्फरपुर : जिला खादिमल हुज्जाज कमेटी की ओर से रविवार को बैंक रोड मसजिद में हज यात्रियों को ट्रेनिंग दिया गया. कमेटी के अध्यक्ष हाजी मो रफीक नूर ने हज यात्रियों को हज करने की पूरी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि किस तरह हज के लिए जाना चाहिए प्रशिक्षकों ने कहा कि पहले मक्का जाने वाले हज के बाद मदीना जाएंगे. जो लोग पहले मदीना पहुंच रहे हैं वे वहां की जियारत कर मक्का हज करने पहुंचेंगे.

उन्हाेंने कहा कि एहराम की हालत में पुरुषों को सिले हुए कपड़े पहनना, सिर व चेहरा ढकना, पैरों की एड़ी ढकी होने वाले जूते पहनना, जिस्म के किसी भी हिस्से के बाल काटना, नाखून काटना, खुशबू लगाना, हमबिस्तरी करना या झगड़ा करना मना है. हज के वाजिबात के बारे में सई करना, 10 जिलहिज्जा की रात मुजदलफा में ठहरना, 10, 11 व 12 जिलहिज्जा को शैतान को पत्त्थर मारना, कुरबानी करना, बाल मुंडवाना जैसी बातें बतायी गयी.

इस मौके पर बैंक रोड व्यवसायी संघ के अध्यक्ष मो इश्तेहाक की ओर से हज के नियम-कायदों का पंपलेट वितरित किया गया.
आज हाेगा टीकाकरण
हजयात्रियों को आज मेंजेंटाइटिस का टीका दिया जायेगा. जिला खादिमल हुज्जाज कमेटी के अध्यक्ष हाजी मो रफीक नूर ने कहा कि बैंक रोड मसजिद में ही हज यात्रियों को टीका दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें