30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 हजार कांवरिये चढ़ायेंगे जल

हर-हर महादेव. सावन की पहली सोमवारी पर सुबह से जलाभिषेक की अपील मुजफ्फरपुर : सावन की पहली सोमवारी पर बाबा का जलाभिषेक आज सुबह से शुरू हो जायेगा. इसके लिए मंदिर प्रबंधन की ओर से कांवरियों से अपील की जा रही है. पहलेजा से जल लेकर आने वाले कांवरियों का जत्था भी रविवार की अहले […]

हर-हर महादेव. सावन की पहली सोमवारी पर सुबह से जलाभिषेक की अपील
मुजफ्फरपुर : सावन की पहली सोमवारी पर बाबा का जलाभिषेक आज सुबह से शुरू हो जायेगा. इसके लिए मंदिर प्रबंधन की ओर से कांवरियों से अपील की जा रही है. पहलेजा से जल लेकर आने वाले कांवरियों का जत्था भी रविवार की अहले सुबह से पहुंचना शुरू हो जायेगा. मंदिर के पुजारी पं.विनय पाठक ने कहा कि पहली सोमवारी पर 50 हजार से अधिक कांवरियों के जलाभिषेक की उम्मीद की जा रही है. कांवरियों के ठहरने के लिए जिला प्रशासन की ओर से आरडीएस व आरबीटीएस कॉलेज सहित डीएन हाई स्कूल में व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा एक दर्जन से अधिक विवाह भवनों में भी कांवरियों के ठहरने की तैयारी की गयी है. रामदयालु नगर से कांवरियों की सेवा के लिए रविवार की सुबह से सेवा शिविरों की शुरुआत हो जायेगी.
आसान नहीं होगा गरीबनाथ धाम का सफर. रामदयालु के बाद का सफर कांवरियों के लिए आसान नहीं होगा. कांवरियां मार्ग के विभिन्न गड्ढों को तो भरा गया है, लेकिन उसे कंकड़ से भर कर मिट्टी डाल दी गयी है. रोड चालू होने के कारण कई गड्ढों से मिट्टी हटने लगी है.
हलकी सी बरसात हो जाये तो मिट्टी बह कर नाले में चली जायेगी व कांवरियों को कंकड़ भरे मार्गों से गुजरना होगा. नगर निगम की टीम ने शनिवार की दोपहर में पूरे कांवरिये मार्ग का मुआयना किया. लेकिन पहली सोमवारी पर मार्ग को बेहतर बनाये जाने की उम्मीद नहीं दिख रही है.
बाबा के जलाभिषेक के लिए मंदिर में शनिवार की देर रात तक तैयारी होती रही. कौन से स्वयंसेवक कहां रहेंगे, इसका फैसला लिया गया. साथ ही बैरिकेटिंग की जांच भी की गयी. गर्भ गृह में लगे बैरिकेटिंग से होकर कांवरियों के गुजरने का जायजा लिया गया. स्वयंसेवी संस्थाओं ने मंदिर आकर पूरी व्यवस्था को देखा. यहां रविवार की सुबह से ही स्वयंसेवक तैनात हो जायेंगे.
मंदिर मार्ग से हटा अतिक्रमण. टाउन डीएसपी के नेतृत्व में मंदिर मार्ग से दिन भर अतिक्रमण हटाने का दौर चला. पुलिस बल लगातार मार्ग का निरीक्षण करते रहे. इसके अलावा डीसीएलआर पूर्वी के नेतृत्व में भी पुलिस बल ने छाता बाजार से लेकर मंदिर मार्ग का निरीक्षण किया. छाता बाजार में बने जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम में अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गयी.
विश्राम स्थल को दिया जा रहा अंतिम रूप. कांवरियों के विश्राम स्थल को अंतिम रूप देने के लिए निगम व प्रशासनिक अधिकारी दिन भर चयनित स्थलों का दौरा करते रहे. आरडीएस कॉलेज, आरबीटीएस कॉलेज व डीएन स्कूल में पंडाल को शनिवार को अंतिम रूप दिया गया. तीनों जगह स्वास्थ्य शिविर
के लिए डॉक्टरों की भी प्रतिनियुक्ति कर दी गयी. इसके अलावा रविवार को मुशहरी, कुढ़नी व सदर अस्पताल के इमरजेंसी में भी दो डॉक्टरों की ड्यूटी लगायी गयी है.
श्रीराम भजन सेवा शिविर तैयार
कांवरियों की सेवा के लिए गोला रोड स्स्थित श्रीराम भजन कांवरिया सेवा शिविर तैयार हो चुका है. यहां रविवार को दोपहर एक बजे विधायक बेबी कुमारी शिविर का उद्घाटन करेंगी. शिविर संयोजक पूर्व विधायक केदारनाथ प्रसाद ने कहा कि यहां कांवरियों के लिए भोजन, जलपान, चाय, सत्तू, गर्म पानी व प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा रहेगी.
कांग्रेस ने लगाया कावंरिया शिविर
जिला व युवा कांग्रेस के संयुक्त बैनर तले शनिवार को मधौल में कांवरिया सेवा शिविर लगाया गया. जिसका उद्घाटन कमेटी के जिलाध्यक्ष विद्यानंद सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि शिविर में कांवरियों के लिए भोजन, चाय, गर्म पानी व प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा रहेगी. उन्होंने कहा कि रविवार को भूमि व राजस्व मंत्री मदन मोहन झा शिविर का निरीक्षण करेंगे. इस मौके पर केदार सिंह पटेल, प्रमोद कुमार सिंह, कौशल किशोर चौधरी, प्रेमचंद प्रसाद सिह, प्रो राजकिशोर सिंह, अरुण पांडेय, मुमताज अहमद, अजय चौधरी सहित कई सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें