मुखिया पति समेत नौ आरोपित अब भी फरार, युवकों के मुंह में पेशाब करने का आरोप
पारू (मुजफ्फरपुर) : बाइक चोरी का आरोप लगाकर दो युवकों की पिटाई व मुंह में पेशाब करने के आरोपित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मामले में मुखिया पति समेत 11 को आरोपित बनाया गया है. थनाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज ने बताया कि सुमन ठाकुर व मुनचुन ठाकर को पकड़ा गया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. घटना को मुखिया पति मुकुल ठाकुर ने साजिश बताया था, लेकिन पुलिस दबिश बढ़ी, तो वो फरार हो गये हैं.
अन्य आठ आरोपित भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े हैं. इस मामले की 22 जुलाई को डीएम धर्मेंद्र सिंह व एसएसपी विवेक कुमार ने जांच की थी. एसएसपी का कहना था कि दोनों युवकों को पेशाब पिलाने का आरोप भले ही लगाया गया है, लेकिन इसके साक्ष्य नहीं मिले हैं. दोनों अधिकारी अपनी रिपोर्ट सरकार को भेजेंगे. इससे पहले मठिया गांव की रहनेवाली सुनीता देवी ने थाने में आवेदन दिया था कि वो अपने बेटे राजीव व रिश्तेदार मुन्ना पासवान के साथ यज्ञ देखने गयी थीं.
इसी दौरान बाइक चोरी के आरोप लगा कर मुखिया पति समेत अन्य आरोपितों ने दोनों की पिटाई की और मुखिया पति के भतीजे ने दोनों के मुंह में पेशाब की थी. तब पुलिस ने मामले की जांच की बात कही थी और उसके बाद मामले की प्राथमिकी की गयी है. इस मामले की जानकारी जब राज्य सरकार को हुई थी, तब उसने जांच का निर्देश दिया था. इसी के आधार पर 22 जुलाई की देर शाम डीएम व एसएसपी मठिया गांव पहुंचे थे.
जहां दोनों अधिकारियों ने पीडि़तों के साथ अन्य लोगों से जानकारी ली है. इधर, मामले को लेकर राजनीति शुरू हो गयी है. केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने पीडि़त परिवार से मुलाकात की. वहीं, सांसद पप्पू यादव भी पीडि़त परिवार से मिलने पहुंचे. जिला भाजपा व वाम दलों की टीम भी पीडि़त परिवार का हाल जानने के लिए मठिया गांव पहुंची.
ये गिरफ्तार
सुमन ठाकुर
मुनचुन ठाकुर
ये हैं फरार
मुकुल ठाकुर
रोशन ठाकुर
राहुल ठाकुर
पिंटू ठाकुर
छोटू ठाकुर
धीरज ठाकुर
छोटू कुमार
राजनंदन ठाकुर
महंत अशोक सिंह
दलितों की रक्षा में प्रदेश सरकार फेल
बोले रामविलास
– मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांगा इस्तीफा
– घटना को बताया दलितों को बांटने का नतीजा
पारू : नीतीश कुमार सुशासन का ढोल पीटते हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि सूबे में दोबारा जंगल राज कायम हो गया है. दलितों पर अत्याचार हो रहा है. नीतीश-लालू की ये सरकार हर मोरचे पर विफल हो गयी है. ये बातें केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने शनिवार को कहीं. वे दो दलित युवकों पेशाब पिलाये जाने की घटना को लेकर मठिया गांव पहुंचे थे. उन्होंने पीडि़तों से जानकारी ली. इसके बाद पत्रकारों से बात की.
केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफा देने की मांग की और कहा कि प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिये. पीडि़त परिवार को पांच लाख का मुआवजा मिलना चाहिये. मामले की जांच सीबीआइ से होने चाहिये. श्री पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार ने दलितों को दो भागों में बांटकर कमजोर करने का काम किया है. इसी कमजोरी की वजह से दलितों पर अत्याचार हो रहा है. उन्होंने इस मामले को लेकर एसएसपी से मोबाइल से बात कर दोषियों पर करवाई करने की मांग की. उनके साथ लोजपा के जिलाध्यक्ष रामेश्वर महतो, सुधीर ओझा, कांति सिंह, जालंधर राम, शत्रुघ्न राम, बालेश्वर पासवान, ललन महतो आदि थे.
संसद में उठायेंगे मामला
– पीडि़त परिवार से मिल कर बोले पप्पू याद
– राज्य सरकार पर लगाया आरोप
– स्पीडी ट्रायल कर आरोपितों को सजा देने की मांग
– पार्टी की ओर से पीडि़त परिवार को दिये पचास हजार
सांसद पप्पू यादव भी पीडि़त दलित परिवार से मिलने के लिए मठिया गांव पहुंचे. उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल दलितों के नाम पर राजनीति कर रहे हैं. अब जात-पात के नाम पर राजनीति नहीं चलेगी. दलितों पर जो लोग अत्याचार करेंगे. उन्हें छोड़ा नही जायेगा.
पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश-लालू ने हमेशा कमजोर को ही सताने का काम किया है. आज बिहार जात-पात के नाम पर जल रहा है. उन्होंने कहा कि ये दोनों भाई कबतक बिहार के कमजोर लोगों पर अत्याचार करवायेंगे. उन्होंने सरकार से मांग की कि पीडि़तों को उचित मुआवजा दिया जाये व दोषियों पर स्पीडी ट्रायल चला कर सख्त से सख्त सजा दी जाये. उन्होंने यह भी कहा कि मामले को सोमवार को सदन में उठायेंगे. उन्होंने अपनी जनाधिकार पार्टी की ओर से पीडि़त परिवार को पचास हजार की मदद दी. इस मौके पर जिला पार्षद ललिता देवी समेत अन्य लोग मौजूद रहे.
कचरा नहीं फेंकने का लें सभी संकल्प
पंचायत का चयन
सिंहवाहिनी पंचायत को खुले में शौच से मुक्त कराने की पहल तेज
प्रखंड की सिंहवाहिनी पंचायत को खुले में शौच से मुक्त कराने के लिए चयन किया गया है. इस दिशा में काम भी शुरू कर दिया गया है.
शनिवार को स्थानीय हाई स्कूल परिसर से डीएम राजीव रौशन के नेतृत्व में साइकिल रैली निकाली गयी. रैली छोटी सिंहवाहिनी, बड़ी सिंहवाहिनी व करहड़बा गांव होते हुए नरकटिया गांव स्थित मुखिया रितू जायसवाल के आवास पर संपन्न हुआ. वहां पर कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम श्री रौशन के अलावा अन्य अधिकारियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया. डीएम ने लोगों से स्वच्छ सिंहवाहिनी-स्वस्थ सिंहवाहिनी का संकल्प लेने की अपील की. कहा कि, न तो खुद कचरा फेंके और न ही किसी को फेंकने दे. खुले में शौच नहीं करने की भी अपील की. डीएम ने कहा कि मुखिया रितू जायसवाल में पंचायत के विकास के लिए एक अलग जज्बा है. जनता का सहयोग मिला तो मुखिया पंचायत के लिए बहुत कुछ कर सकती है. मुखिया ने डीएम समेत अन्य से अपेक्षित सहयोग करने की अपील की. ताकि इस पंचायत के लिए अपने सपने को साकार कर सके. मुखिया पति अरूण कुमार उर्फ मुन्ना ने प्रशासनिक पदाधिकारियों का स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दी.
कार्यपालक अभियंता को फटकार: कार्यक्रम के पूर्व सिंहवाहिनी गांव की जर्जर सड़क को देख डीएम श्री रौशन आरडब्लूडी के कार्यपालक अभियंता नरेश कुमार गुप्ता को कड़ी फटकार लगायी. डीएम ने पूछा कि जब गांव की सड़क प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत स्वीकृत है तो अब तक इसे क्यों नही बनाया गया. इस योजना के संवेदक पर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया. कहा कि वे उन सभी सड़कों का जायजा लेंगे, जो उक्त योजना के तहत स्वीकृत है. रैली में डीडीसी ए रहमान, डीएओ रामकिशोर राय, डीसीएलआर संदीप कुमार, डीआरडीए निदेशक रोहित कुमार, डीपीओ प्रेमचंद्र, एसडीसी कुमारिल सत्यनंदन, प्रमुख ब्रजेश पासवान, विद्युत कार्यपालक अभियंता दीपक कुमार, सहायक अभियंता अमर प्रकाश व विमल कुमार समेत अन्य शामिल थे.
दीप जला कर उद्घाटन करते डीएम राजीव रौशन व अन्य . प्रभात खबर
पर्यावरण को बचाना जरूरी :डुमरा . वन एवं पर्यावरण विभाग के तत्वावधान में शनिवार को कमला बालिका उवि परिसर में वन महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ डीएम राजीव रौशन ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस दौरान उन्होंने स्कूल परिसर में पौधारोपण करते हुए कहा कि पर्यावरण को बचाना हम सबका कर्तव्य है. पेड़-पौधे को विकसित करके ही हम पर्यावरण को शुद्ध रख सकते हैं. विभाग की ओर से छात्राओं के बीच पर्यावरण विषय पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. वन प्रमंडल अधिकारी नरेश प्रसाद ने पेड़-पौधा लगाने से संबंधित विभिन्न योजनाओं के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हाल में विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों व एसएसबी परिसर में विभाग की ओर से विभिन्न तरह के पेड़ पौधे लगाये गये हैं. मौके पर विधान पार्षद प्रो संजय कुमार सिंह, वन क्षेत्र अधिकारी अभय कुमार सिन्हा, हेडमास्टर केसी चौधरी, रत्नेश्वर कुमार, विजय कुमार, महेश्वर कुमार झा, मोहन सिंह, कमरुल होदा, गजेंद्र सिंह, राम नारायण पासवान, रणधीर कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.