पारू: पारू के बाबू टोला गांव में बाइक चोरी के आरोप में दो युवकों को पेशाब पिलाने और बेरहमी से पीटने करने के मामले में शुक्रवार की रात डीएम धर्मेंद्र कुमार और एसएसपी विवेक कुमार, सरैया एसडीपीओ मदन कुमार आनंद, पारू थानाध्यक्ष बीसी लाल ने पीड़ित युवकों से करीब दो घंटे तक बातचीत की़ इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद पांच गवाहों का बयान भी दर्ज किया गया़.
दो घंटे तक चली पूछताछ में मुहल्ले के लोगों से भी पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने बातचीत की़ रात्रि करीब 11 बजे सभी अधिकारी मामले की जांच कर शहर लौटे़ एसएसपी विवेक कुमार ने बताया कि जांच में जबरन आरोप लगाकर मारपीट करने की बात सामने आयी है़ पेशाब पिलाने का कोई ठोस प्रमाण नहीं मिला है़
इससे पूर्व शुक्रवार की दोपहर पीड़ित युवकों के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है़ इसमें पारू उत्तरी के मुखिया पति मुकेश कुमार उर्फ मुकुल ठाकुर समेत 11 लोगों को अभियुक्त बनाया है़