21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना नंबर प्लेट लगाए नहीं करे डिलेवरी

मुजफ्फरपुर: वाहनों के सुरक्षा के लिए हाइ सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) को अब सख्ती से लागू किये जाने को लेकर परिवहन विभाग ने पहल शुरू कर दी है. इस संबंध में विभाग की ओर जारी निर्देश के तहत डीटीओ प्रभात कुमार ने जिले के सभी वाहन विक्रेता एजेंसी को नोटिस भेजा है. जिसमें बताया है […]

मुजफ्फरपुर: वाहनों के सुरक्षा के लिए हाइ सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) को अब सख्ती से लागू किये जाने को लेकर परिवहन विभाग ने पहल शुरू कर दी है. इस संबंध में विभाग की ओर जारी निर्देश के तहत डीटीओ प्रभात कुमार ने जिले के सभी वाहन विक्रेता एजेंसी को नोटिस भेजा है. जिसमें बताया है कि सभी प्रकार के वाहनों में एचएसआरपी लगाना अनिवार्य है. इस आदेश का सख्ती से पालन कराना है. इसके लिए वाहन एजेंसी वाहन मालिकों लगाने के लिए प्रेरित करे. परिवहन विभाग ने इसके लिए निजी एजेंसी को अधिकृत किया है, जिसका काउंटर परिवहन कार्यालय में भी है.

यहां से एजेंसी प्रतिनिधि विस्तृत जानकारी हासिल करते हुए इसका पालन सुनिश्चित करवाये. वाहन मालिकों को एचएसआरपी लगाने के लिए प्रेरित करे, साथ ही उन्हें ऑनर बुक देने पूर्व इस बात को सुनिश्चित करे की वाहन मालिक ने एचएसआरपी प्लेट वाहन में लगाया है कि नहीं. इसमें कोताही बरतने वाले एजेंसियों के विरूद्ध नंबर आवंटन बंद व ट्रेड सर्टिफिकेट निलंबन की कार्रवाई की जायेगी. इधर बताते चले कि जिले में करीब 35 हजार वाहन मालिकों ने ही अब तक इस प्लेट को लगवाया है.

इस नंबर प्लेट में एक लेजर कोट होता है. जिसमें हर स्टेट व हर जिले का अलग-अलग कोड होता है. साथ ही उसी लेजर में वाहन मालिक के पते के साथ उनके वाहन की सभी जानकारी उसमें अंकित होती है. इसमें आइएनडी का लोगो रहता है जो इसकी डुप्लीकेशी से इसे बचाता है. आग लगने पर भी इसका लेजर कोट नहीं जलता है. इसे खोला नहीं जा सकता है यह मशीन से पंच होता है. यह वाहनों में एक यूनीफॉर्म पैटर्न है.

विभाग निजी एजेंसी के माध्यम से इसे वाहनों में लगवा रहा है. यह इसका पहला फेज है. जब अधिकांश वाहनों में इसे लगा दिया जायेगा. इसके बाद दूसरे फेज में इसका डिजिटलाइजेशन किया जायेगा. सभी थानों में इसकी रिपोर्ट भेजी जायेगी. और तीसरे फेज में इसे जीपीआरएस टेक्नॉलोजी से जोर दिया जायेगा. ताकि वाहनों का लोकेशन ट्रेस किया जा सके. वहीं इस प्लेट के लगने से सेंट्रलाइज वाहनों का डाटा तैयार होगा.

एचएसआरपी के विस्तार को लेकर सरकार की ओर से पहल जारी है. इसको लेकर सभी वाहन विक्रेताओं की बैठक बुलाकर इस मामले से अवगत करा दिया जायेगा. यह वाहन मालिकों के लिए बेहतर है. आने वाले समय में इसका पूरा लाभ मिलेगा.

प्रभात कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें