27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चा राय के कॉलेज के 382 छात्रों का भविष्य दावं पर

मुजफ्फरपुर: बच्चा राय राजदेव राय डिग्री कॉलेज, सियावती लाल मुन्नी डिग्री कॉलेज पातेपुर वैशाली, राजदेव राय लाल मुन्नी डिग्री कॉलेज पातेपुर वैशाली, राजदेव बौआजी राय डिग्री कॉलेज वैशाली के 382 छात्रों पर विवि अब तक कोई निर्णय नहीं ले पाया है. 20 जुलाई को स्नातक पार्ट-टू के फार्म भरने की अंतिम तिथि थी. विवि के […]

मुजफ्फरपुर: बच्चा राय राजदेव राय डिग्री कॉलेज, सियावती लाल मुन्नी डिग्री कॉलेज पातेपुर वैशाली, राजदेव राय लाल मुन्नी डिग्री कॉलेज पातेपुर वैशाली, राजदेव बौआजी राय डिग्री कॉलेज वैशाली के 382 छात्रों पर विवि अब तक कोई निर्णय नहीं ले पाया है. 20 जुलाई को स्नातक पार्ट-टू के फार्म भरने की अंतिम तिथि थी. विवि के अधिकारियों ने बताया कि मामला बेहद पेचीदा है. इस कारण निर्णय ले पाना थोड़ा मुश्किल हो रहा है, लेकिन इसकी शुरुआत की जा चुकी है. एक-दो दिनों के भीतर इस पर विवि बड़ा फैसला करेगा.
कॉलेज सील होने की वजह से बढ़ी परेशानी : बच्चा राय के चारों कॉलेज सील हो जाने की वजह से छात्रों की परेशानी बढ़ी हैं. यही वजह है कि छात्र विवि की ओर रूख कर रहे है. लेकिन उन्हें वहां भी निराशा हाथ लगी है. पहले ही स्नातक पार्ट थ्री के पास हुए 394 छात्रों का सीएलसी फसा पड़ा है, जबकि पीजी में एडमिशन के लिए 25 जुलाई अंतिम तिथि है. सीएलसी न मिलने की वजह से ये छात्र अपना एडमिशन तक नहीं करा पा रहे है. इतना ही नहीं दूसरे विवि व प्रदेशों की ओर रूख करने वाले छात्रों की स्थिति तो और भी खराब है. क्योंकि उनका मार्कशीट भी उन्हें नहीं मिल रहा है. विवि की ओर से बच्चा के चारों कॉलेजों के मार्कशीट भेजे जा चुके है. वही दूसरी ओर विवि ने डुप्लीकेट मार्कशीट पर रोग भी लगा दी है.
पेंडिंग व प्रोमोटेड छात्रों का ही भरा सकेगा फार्म : विवि ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जिनका रिजल्ट पेंडिंग व जो छात्र प्रोमोटेड होंगे, उन्हीं छात्रों को एक और माैका दिया जायेगा. इसके लिए विवि ने 30 जुलाई तक तिथि बढ़ा दी है. इस तिथि के बाद उन छात्रों का भी फार्म नहीं भरायेगा. अभी भी पार्ट वन में रिजल्ट पेंडिंग की समस्या का पूरी तरह से निराकरण विवि नहीं कर सका है. इसकी वजह से छात्र परेशान हो रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें