Advertisement
मेला के दौरान तैनात रहेंगे एस्सेल के तीन दर्जन कर्मी
मुजफ्फरपुर: श्रावणी मेला के दौरान विद्युत वितरण कंपनी (एस्सेल) के तीन दर्जन इंजीनियर व टेक्नीशियन तैनात रहेंगे. इसमें आधा दर्जन इंजीनियर शामिल हैं. इसके अलावा एस्सेल अलग से श्रावणी मेला के दौरान बिजली आपूर्ति में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत को दूर करने के लिए कंट्रोल रूम बनायेगा. इसमें एक या दो मोबाइल […]
मुजफ्फरपुर: श्रावणी मेला के दौरान विद्युत वितरण कंपनी (एस्सेल) के तीन दर्जन इंजीनियर व टेक्नीशियन तैनात रहेंगे. इसमें आधा दर्जन इंजीनियर शामिल हैं. इसके अलावा एस्सेल अलग से श्रावणी मेला के दौरान बिजली आपूर्ति में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत को दूर करने के लिए कंट्रोल रूम बनायेगा. इसमें एक या दो मोबाइल नंबर सार्वजनिक किया जायेगा.
इस पर लोग आपातकाल की स्थिति में कॉल कर सकते हैं.
एस्सेल मोबाइल नंबर को दो दिनों में जारी करेगा. जीएम कॉरपोरेट आशीष राजदान ने बताया कि गरीब स्थान मंदिर व कैंप स्थल व उसके आसपास में जितने भी बिजली सप्लाई के लिए लोहा के पोल लगे हैं. उन सभी पोल को प्लास्टिक से लपेट दिया गया है. इलाके के ओपेन वायर को भी बदल दिये गये हैं. इसके अलावा कुछ त्रुटियां जहां-तहां बची हैं. उसे दूर किया जा रहा है.
हादसे को आमंत्रित कर रहा स्ट्रीट लाइट का ओपेन डीबी बॉक्स : बाबा नगरी से ठीक पहले कांवरिया पथ में आमगोला ब्रिज पर लगी स्ट्रीट लाइट का ओपेन डीबी बॉक्स बड़े हादसे को आमंत्रित कर रहा है. ओवरब्रिज के दोनों तरफ पांच दर्जन से अधिक स्ट्रीट लाइट लगी है. इसमें अधिकांश स्ट्रीट लाइटें बंद हैं. कुछ ऐसे स्ट्रीट लाइट है.
जो जलता है, लेकिन उसका डीबी बॉक्स जो पुल के रेलिंग के पास लगा है. वह ओपेन है. बोल-बम के दौरान ओवरब्रिज पर अगर भीड़ उमड़ती है और इसमें कोई सटता है, तब कोई बड़ा हादसा हो सकता है. बता दें कि स्ट्रीट लाइट के रख-रखाव व मरम्मती की जवाबदेही नगर निगम प्रशासन की है. निगम अधिकारी स्ट्रीट लाइट के ओपेन डीबी बॉक्स के बारे में जानते हुए भी अनजान बने हैं. हालांकि, एस्सेल अधिकारियों ने बैठक के दौरान इस पर प्रशासन के अधिकारियों की नजर में इस बिंदु को डाल दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement