27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेब पर भारी पड़ रही चीनी की मिठास

मुजफ्फरपुर : चीनी की मिठास अब जेब पर भारी पड़ने लगी है. पिछले एक महीने में चीनी की कीमतों में छह रुपये की बढ़ोतरी ने मिठास को कड़वाहट में बदल दिया है. दुकानदारों का कहना है कि अभी जो हालात है, उससे दशहरा तक कीमतों में दो-तीन रुपये का और इजाफा होगा. इसका मुख्य कारण […]

मुजफ्फरपुर : चीनी की मिठास अब जेब पर भारी पड़ने लगी है. पिछले एक महीने में चीनी की कीमतों में छह रुपये की बढ़ोतरी ने मिठास को कड़वाहट में बदल दिया है. दुकानदारों का कहना है कि अभी जो हालात है, उससे दशहरा तक कीमतों में दो-तीन रुपये का और इजाफा होगा. इसका मुख्य कारण चीनी की आयात कम होना बताया जा रहा है.
खुदरा बाजार में अभी चीनी की कीमत 40 रुपये हैं. थोक विक्रेताओं का कहना है कि चीनी का मुख्य आयात क्षेत्र महाराष्ट्र हैं. बताया जाता है कि बरसात के कारण गन्ने की फसल कम हुई है. जिस कारण चीनी की आपूर्ति कम हुई है.
थोक विक्रेता अभिषेक चाचान कहते हैं कि पिछले छह वर्षों में इस बार इंटरनेशनल मार्केट में चीनी का रेट सबसे अधिक है. ऐसा चीनी की मांग के अनुसार सप्लाई नहीं होने के कारण हुआ है. अपने देश से भी चीनी की सप्लाई इंटरनेशनल मार्केट में मांग के अनुसार नहीं हुआ. जिसके कारण वहां रेट बढ़ा. चीनी का सबसे अधिक सप्लाई करने वाला देश ब्राजील है. लेकिन इंटरनेशनल मार्केट का दूसरा निर्यातक भारत से चीनी की कम सप्लाई होने के कारण इंटरनेशनल मार्केट में रेट बढ़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें