24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेता जी के विचार आज भी प्रासंगिक

मुजफ्फरपुर: नागरिक मोरचा की ओर शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 117वीं जयंती मनायी गयी. अध्यक्षता अधिवक्ता डॉ सीपी शाही ने की. सभी ने नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि ऐसे महान विभूति के ऊपर राष्ट्र को गर्व है. नेताजी का जीवन आज भी प्रासांगिक है. इस […]

मुजफ्फरपुर: नागरिक मोरचा की ओर शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 117वीं जयंती मनायी गयी. अध्यक्षता अधिवक्ता डॉ सीपी शाही ने की. सभी ने नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि ऐसे महान विभूति के ऊपर राष्ट्र को गर्व है.

नेताजी का जीवन आज भी प्रासांगिक है. इस दौरान इसमें परमेश्वरी देवी, मोहन प्रसाद सिन्हा, डॉ सीपी शाही, राम तपन सिंह, महेंद्र श्रीवास्तव, गोविंद चौधरी, हेम नारायण मिश्र, अंजनी कुमार पाठक, डॉ जगदीश शर्मा, दिग्विजय नारायण, मीना झा, आशा सिन्हा, दिनेश कुमार गिरी आदि लोग उपस्थित थे.

अखाड़ा घाट रोड स्थित आइडी मदर इंटर नेशनल स्कूल में सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनायी गयी. उद्घाटन स्कूल के सचिव ओम आशीष ने नेता जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया. इस दौरान छात्र छात्राओं को नेता जी के व्यक्तित्व व कृतित्व की जानकारी दी. मौके पर क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. इसमें अव्वल आने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर स्कूल के सभी शिक्षक व छात्र छात्रएं उपस्थित थे.

समता पार्टी ने भी सुभाष चंद्र बोस की जयंती रामदयालु लेन नंबर चार में राजीव रंजन के आवास पर मनायी. लोगों ने नेता जी के चित्र पर माल्यार्पण किया और देश के लिए उनके योगदान पर विस्तृत चर्चा की. इसमें अमरनाथ गुप्ता, मनीष रंजन, सुमित कुमार, अभिजीत पांडेय, प्रेम ठाकुर, संतोष वर्मा, प्रमोद शाही, रत्नेश प्रभाकर, राज कुमार, रमण जी आदि लोग शामिल थे. अखिल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी फेडरेशन की ओर से नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती समारोह राम संजीवन ठाकुर की अध्यक्षता में उनके निवास स्थान तीन पोखरिया पर मनाई गयी. इसमें नेता जी की महानता व देशभक्ति पर प्रकाश डाला गया. इस दौरान राम विलास राय, बैद्यनाथ प्रसाद सिंह, प. मधुसूदन झा, कमली देवी, अभय कुमार चौधरी, शत्रुघ्न कुमार, मोहन मिश्र, देवेंद्र प्रसाद मिश्र, सुजीत कुमार मिश्र, बबलू पंडित, प्रो अनिल कुमार, मीरा देवी आदि लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें