22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रजिस्ट्री कार्यालय से बिचौलियों ने बदला ठिकाना

मुजफ्फरपुर: ऑपरेशन बिचौलिया के बाद रजिस्ट्री ऑफिस की कार्य संस्कृति में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. आम लोगों के साथ बिचौलिये व गैर-लाइसेंसी कातिबों से गुलजार रहने वाला ऑफिस इन दिनों खाली-खाली दिख रहा है. जिला अवर निबंधक निलेश कुमार खुद बिचौलियों के खिलाफ नकेल कसने लगे हैं. इसके बाद कैंपस में बैठने […]

मुजफ्फरपुर: ऑपरेशन बिचौलिया के बाद रजिस्ट्री ऑफिस की कार्य संस्कृति में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. आम लोगों के साथ बिचौलिये व गैर-लाइसेंसी कातिबों से गुलजार रहने वाला ऑफिस इन दिनों खाली-खाली दिख रहा है.

जिला अवर निबंधक निलेश कुमार खुद बिचौलियों के खिलाफ नकेल कसने लगे हैं. इसके बाद कैंपस में बैठने वाले बिचौलियों ने ठिकाना बदल लिया है. लाइसेंसी कातिब व स्टांप वेंडरों ने तो अपनी गुमटी में बिना काम इधर-उधर घूमने वाले लोगों के बैठने तक की पाबंदी लगा दी है.

वहीं ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारी के साथ स्टांप वेंडर व कातिबों ने फोटो युक्त पहचानपत्र पास में रखना शुरू कर दिया है. सब रजिस्ट्रार ने वेंडरों को उपलब्ध स्टांप का डिटेल प्रतिदिन गुमटी में लगे बोर्ड पर लिखने को कहा है. ताकि, कैंपस में आम लोगों का आर्थिक शोषण करने वाले बिचौलियों की पहचान आसानी से की जा सके.

नाजायज पैसा मांगने पर तुरंत करें शिकायत : रजिस्ट्री ऑफिस में नाजायज पैसा मांगने वाले कर्मियों व कातिबों के खिलाफ भी शिकंजा कसा गया है. अवर निबंधक निलेश कुमार ने ऑफिस की दीवारों व आरटीपीएस काउंटर के समीप आम लोगों को बिचौलिये से बचने व नाजायज राशि मांगने वाले कर्मियों के खिलाफ शिकायत करने की अपील की है. इसके लिए उन्होंने अपना मोबाइल नंबर भी नोटिस बोर्ड पर लिखवाया है. रजिस्ट्री ऑफिस में लोगों की सुविधा व विभिन्न कार्यो के लिए लगने वाले सरकारी शुल्क की सूचना भी दीवारों पर लिखवाया है. ताकि, रजिस्ट्री कराने पहुंचने वाले लोगों को गुमराह कर अधिक पैसा एंठने पर इसकी सही जानकारी मिल सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें