शातिर दीपक और संतोष ने घर में घुसकर मारी गोली
Advertisement
पारू में चुनावी रंजिश में गोली मारी, घायल
शातिर दीपक और संतोष ने घर में घुसकर मारी गोली मुजफ्फरपुर : पारू के सरमस्तपुर गांव में चुनावी रंजिश को लेकर शातिर अपराधी दीपक सिंह ने अपने भाई संतोष सिंह के साथ गांव के ही धीरज कुमार उर्फ बाबू साहब के घर पर गोलीबारी की. इसमें धीरज सिंह के दाहिने पांव में गोली लगी है. […]
मुजफ्फरपुर : पारू के सरमस्तपुर गांव में चुनावी रंजिश को लेकर शातिर अपराधी दीपक सिंह ने अपने भाई संतोष सिंह के साथ गांव के ही धीरज कुमार उर्फ बाबू साहब के घर पर गोलीबारी की. इसमें धीरज सिंह के दाहिने पांव में गोली लगी है. घटना शनिवार की देर शाम करीब आठ बजे की है. धीरज सिंह ने भाग कर जान बचायी. घायल अवस्था में उसे बैरिया स्थित मां जानकी अस्पताल में भरती कराया गया जहां उसकी हालत सामान्य बतायी जा रही है.
धीरज मोतीझील स्थित पांडे प्लाजा में शिवशक्ति सिक्यूटी गार्ड का कार्यालय चलाता है. वह शनिवार को ही अपने गांव आया था. घटना की सूचना पारू थाना पुलिस को दी गयी है, लेकिन वह दो घंटे बाद भी नहीं पहुंच सकी थी. धीरज ने बताया कि दीपक व संतोष ने मुखिया के चुनाव में उसकी मां गायत्री देवी का विरोध किया था.
दरवाजा खोलते ही चलायी गोली
दीपक अपने भाई संतोष के साथ धीरज के घर पर आया और दरवाजा खटखटा. जैसे ही धीरज ने दरवाजा खोला, दरवाजा खोलते ही दीपक ने गोली चला दी. धीरज घर के अंदर भागा. इस बीच संतोष ने दूसरी गोली चलायी, जो धीरज के दाहिने पांव में लगी. शोर सुनकर गांव वाले एकत्र होने लगे. इसे देख दीपक व संतोष हवा में चार राउंड गोली चलाते भाग निकले.
दीपक की मां का विरोध धीरज ने की थी
मुखिया के चुनाव में शातिर अपराधी दीपक सिंह की मां गायत्री देवी खड़ी थी. दूसरी ओर धीरज कुमार गांव के ही वीणा देवी के पक्ष में वोट मांग रहा था. चुनाव के दौरान गायत्री देवी और वीणा देवी दोनों ही चुनाव हार गयी. लेकिन गायत्री देवी चुनाव में हारने का कारण मुखिया प्रत्याशी वीणा देवी को बताया गया. इसे लेकर दीपक सिंह और धीरज के बीच दुश्मनी हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement