एक रात में छह दुकानों व एक घर से लाखों की चोरी
Advertisement
शटर काटने वाली कैंची पिलास और पेचकस किया बरामद
एक रात में छह दुकानों व एक घर से लाखों की चोरी चोरों का आतंक. तीन थाना क्षेत्रों में दिया घटनाओं को अंजाम मुजफ्फरपुर : शहर में चोरों का आतंक कायम है. चोरों ने शुक्रवार की रात छह दुकान समेत एक घर में चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी है. […]
चोरों का आतंक. तीन थाना क्षेत्रों में दिया घटनाओं को अंजाम
मुजफ्फरपुर : शहर में चोरों का आतंक कायम है. चोरों ने शुक्रवार की रात छह दुकान समेत एक घर में चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी है. एक ही रात छह दुकानों का शटर व बंद घर का ताला काट छह लाख की संपत्ति चोरी कर ली. घटना के बाबत पीड़ित दुकानदार व गृहस्वामी ने अलग-अलग थानों में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.
घटना एक : चोरी की पहली घटना अहियापुर के बैरिया गोलंबर स्थित सुजीत कुमार की आपूर्ति किराना व जनरल स्टोर्स में 40 हजार रुपया नगद समेत 75 हजार की चोरी कर ली. दुकान मालिक ने बताया कि चोरों ने दुकान का शटर काट कर 40 हजार रुपये नकदी, 30 हजार का किराना सामान और चांदी के सिक्के ले गये. सुबह स्थानीय एक चाय दुकानदार ने शटर टूटी होने की सूचना मोबाइल पर दी. जिसके बाद दुकान पहुंच पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद थाने पहुंच मामले की छानबीन की.
घटना दो: बैरिया फिल्ड निवासी सुजीत के छोटे भाई अजीत कुमार के शिवम किराना दुकान में हुई. जहां चोरों ने दुकान का शटर काट कर 35 हजार रुपये नकद व 25 हजार का किराना सामान की चोरी कर ली. स्थानीय लोगों ने सुबह ताला टूटने की सूचना दुकान मालिक को दी. जिसके बाद पुलिस पहुंच मामले की छानबीन करने में जुट गयी.
घटना तीन : नगर थाना के अंडी गोला स्थित गल्ला व्यवसायी संजय कुमार के दुकान का भी ताला चोरों ने तोड़ 30 हजार नकद, छह चांदी के सिक्के चोरी कर ली. चोरी गयी सामान की कीमत दुकान मालिक ने पचास हजार बतायी है. दुकान मालिक ने बताया कि उसे दुकान में चोरी की सूचना शनिवार की सुबह स्थानीय लोगों ने दी. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस पहुंच मामले की छानबीन कर रही है.
घटना चार : नगर थाना के ही पड़ती टोला निवासी बबलू कुमार के यहां घर का ताला काट चोरों ने पांच हजार रुपया नगद, छह गैस सिलिंडर समेत 50 हजार की संपत्ति चोरी कर ली. चोरी की प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज करायी गयी है. गृह स्वामी ने बताया कि वह किसी काम से घर बंद कर बाहर गये थे. शनिवार को स्थानीय लोगों ने चोरी हो जाने की सूचना दी. जिसके बाद वह घर पहुंच पुलिस को इसकी सूचना दी.
घटना पांच: काजी मुहम्मदपुर थाना क्षेत्र के आमगोला के समीप श्याम ट्रैक्टर पार्टस की दुकान का ताला काट चोरों ने पांच हजार नगद समेत पचास हजार का पार्टस चोरी कर ली. चोरी की शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी है. दुकान मालिक श्याम कुमार ने बताया कि शटर का ताला कटा देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दी. जिसके बाद वह दुकान पहुंच जांच की तो गल्ला से नगद पांच हजार और कीमती पार्टस दुकान से गायब थे.
पुलिस गश्ती पर स्थानीय दुकानदारों ने उठाया सवाल
किराना दुकान का ताला काट दो हजार नगदी समेत सामान उड़ाये : मिठनपुरा थाना के देवी मंदिर स्थित नवीन कुमार के किराना दुकान में चोरों ने ताला काट दो हजार नगद समेत कीमती सामान चोरी कर ली. चोरी गयी सामान की कीमत दुकान मालिक ने पचास हजार के करीब बताया है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार की सेल दुकान में ही थी. इसके अलावा चोर कीमती सामान चोरी की है. पुलिस घटना स्थल पहुंच मामले की छानबीन.
जवाहर लाल रोड में ट्रक पार्ट्स की दुकान से पांच हजार नगद समेत एक लाख की चोरी
नगर थाना के जवाहर लाल रोड में चोरों ने विकास टंडन के ट्रक पार्ट्स की इंटरनेशनल एजेंसी नामक दुकान का शटर काट चोरो ने पांच हजार नकद, 22 चांदी के सिक्के समेत एक लाख की संपत्ति चोरी कर ली. घटना के बाबत पीड़ित ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित विकास ने क्लब रोड मिठनपुरा के रहने वाले बताये गये है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement