30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शातिर बबलू गिरफ्तार

सफलता. एक पिस्टल, दो मैगनीज व तीन राउंड गोली बरामद मुजफ्फरपुर के अहियापुर से हुई गिरफ्तारी मधुबन : कृष्णानगर-फेनहारा पथ का निर्माण कर रही एजेंसी ऋषि विल्डर से रंगदारी को लेकर फोन करने वाले आजाद हिन्द फौज के शातिर बबलू सिंह को मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार कर फेनहारा थाना में पुलिस पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार […]

सफलता. एक पिस्टल, दो मैगनीज व तीन राउंड गोली बरामद

मुजफ्फरपुर के अहियापुर से हुई गिरफ्तारी
मधुबन : कृष्णानगर-फेनहारा पथ का निर्माण कर रही एजेंसी ऋषि विल्डर से रंगदारी को लेकर फोन करने वाले आजाद हिन्द फौज के शातिर बबलू सिंह को मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार कर फेनहारा थाना में पुलिस पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार अपराधी के पास से एक पिस्टल, दो मैगनीज, तीन राउंड गोली व दो मोबाइल बरामद किया गया है. बबलू ने पुलिस के समक्ष कई अपराधिक घटनाओं में अपनी संलिपत्ता स्वीकार की है.
पकड़ीदयाल डीएसपी विजय कुमार ने बताया कि बरामद पिस्टल बबलू का लाइसेसी है, जिसकी पड़ताल की जा रही है. पकड़ाया अपराधी शिवहर जिले के तरियानी थाना के मंगुराहां गाँव के सेवानिवृत दोराग विजय कुमार सिंह का पुत्र है, जिसने मुुजफ्फरपुर के अहियापुर में मारपीट की घटना के बाद पहली बार 2002 में जेल गया था. 2013 में गाँव के ही भोला सिंह के पुत्र दीपक सिंह की हत्या कर दी. इस मामले में यह 2014 में जेल गया.
इधर आजाद हिन्द फौज में जुड़कर निर्माण क म्पनियों से रंगदारी की मांग करने लगा, जो आजाद हिन्द फौज के मनोज सिंह का खास है. पूर्वी चम्पारण के पकड़ीदयाल अनुमंडल में आजाद हिन्द फौज द्वारा जिन घटनाओं को अंजाम दिया गया है. उसमें बबलू की तालास थी. पूछताछ के आधार पर पुलिस संगठन के अन्य अपराधियों के गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है.लाइसेंसी पिस्टल. इस परिस्थिति में पुलिस कैसे अपराधियों ये निबट पायेगी. मुजफ्फरपुर के अहियापुर से गिरफ्तार बबलू जेल से छूटने के बाद 2015 में शिवहर से पिस्टल का लाइसेंस लेकर अपराध जगत में अपना सिक्का जमाने का काम कर रहा था.
शिवहर जिला प्रशासन ने 2015 में दिया था पिस्टल का लाइसेंस
नवंबर में मांगी थी रंगदारी व फरवरी में फायरिंग
कृष्णानगर चौक से फेनहारा बाजार तक करीब 17 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क में आजाद हिन्द फौज द्वारा लागत का 10 फीसदी रंगदारी मांगी गयी थी. रंगदारी नहीं मिलने पर नवम्बर महीने संगठन के गुर्गो ने कुम्हरार गाँव के समीप काम रहे मजदूरों को मारपीट कर भगा दिया था. संगठन के लिये बबलू ही ठेकदार को फोन करता था. दुबारा काम शुरू होने पर फरवरी महीने में सेखौना गाँव के समीप रंगदारों ने फिर फायरिग कर दहशत फैला दिया, जिसके बाद कड़़ी सुरक्षा में सड़क निर्माण कार्य जारी किया गया. फिर काम अभी अधूरा ही है.
शिवहर विभिन्न अापराधिक गिरोह की शरणस्थली
विभिन्न अापराधिक संगठनोंं के शरणस्थली व विभिन्न अापराधिक घटनाओं को झेल चुके छोटे जिले शिवहर में अपपराधियों को आसानी से लाइसेंस मिल जाना शिवहर के लिये किसी अनहोनी के लिये कम नहीं है. कभी नक्सलियों, आजाद हिन्द फौज, संतोष झा गैंग सहित कई अपराधिक गिरोह के लिये सेफ जोन शिवहर रहा है.
बबलू रिटायर्ड दारोगा विजय कुमार सिंह का बेटा
अहियापुर से पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर बबलू रिटायर्ड दारोगा का बेटा है, जो मुजफ्फरपुर में रहकर संगठन के लिये रंगदारी की मांग करता है. चंपारण चीफ मनोज सिंह के गिरफ्तारी के बाद से पुलिस बबलू की गिरफ्तारी के लिये जान बिछा रखी थी,जो काफी दिनों से पुलिस की आँख में धूल झोंककर बच रहा था. इधर सूचना मिलते ही पकड़़ीदयाल डीएसपी विजय कुमार ने जाल बिछा कर मुजफ्फरपुर के अहियापुर से गुरुवार की रात्रि दबोचने में कामयाबी हासिल की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें