मुजफ्फरपुर : माड़ीपुर के उर्मिला होटल में ठहरे विदेशी नागरिक लेनोविंची शुक्रवार की सुबह लापता हो गये हैं. वो कैमरून के रहनेवाले हैं. उन्हें शुक्रवार को वैशाली के ऐतिहासिक स्थलों पर घूमने के लिए जाना था. इसके लिए उन्होंने संजय राय नाम के गाइड को बुला रखा था. गाइड समय से आधा घंटे देरी से होटल पहुंचा,
तो वहां पर लेनोविंची नहीं थे. इसके बाद उसने उनकी खोज शुरू की, जब नहीं मिले, तो काजीमोहम्मदपुर पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस ने लेनोविंची की खोज शुरू कर दी है. पुलिस के आला अधिकारी भी लेनोविंची के बारे में जानकारी ले रहे हैं. बताया जाता है िक होटल के िजस कमरे में वह ठहरे थे वह खुला हुआ था. होटल प्रबंधन ने कमरे का सामान अपने कब्जे में लेकर कमरे में ताला लगा िदया.
जानकारी के मुताबिक, कैमरून के रहनेवाले लेनोविंची मेनटेन 14 जुलाई की रात शहर पहुंचे थे, वो माड़ीपुर स्थित उर्मिला होटल में ठहरे थे. उन्हें 15 जुलाई की सुबह वैशाली के भ्रमण पर जाना था. उन्होंने खबड़ा के रहनेवाले गाइड संजय राय को बुलाया था. समय से
माड़ीपुर से विदेशी
आने में संजय को आधे घंटे की देर हो गयी. इस बीच लेनोविंची तैयार होकर होटल के कमरे से निकले और फोन पर बात कर रहे थे. बात करते हुये वे बाहर निकल गये. कुछ देर के बादग् ाइड संजय होटल पहुंचा. लेनोविंची को कमरे में नहीं पाकर उसने होटल प्रबंधन से उनके संबंध में जानकारी ली.
होटल के मैनेजर ने लेनोविंची के कहीं बाहर जाने की बात गाइड संजय को बतायी. संजय ने लेनोविंची के मोबाइल पर फोन करके उनका लोकेशन जानना चाहा, लेकिन उनका फोन नहीं लगा. इसके बाद वो लगातार संपर्क करते रहे, लेकिन बात नहीं हो सकी. संजय ने लेनोविंची के मोबाइल पर एसएमएस भी किया, लेकिन उसका भी कोई जवाब नहीं आया. इस बीच घंटों बीत गये, तो संजय होटल के मैनेजर के साथ काजीमोहम्मदपुर थाने पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस को पूरी जानकारी दी.
काजीमोहम्मदपुर पुलिस फौरन होटल पहुंची, जहां उसने लेनोविंची के बारे में जानकारी ली और उनके फोन पर पुलिस अधिकारियों ने भी संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं हो सकी. उनके फोन को सर्विलांस पर लगाया गया, लेकिन लोकेशन नहीं मिला. पुलिस देर रात तक फोन के सर्विलांस जरिये पता लगाने की कोशिश कर रही थी. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर लेनोविंची गये कहां?
कैमरून देश के है लेनकेन लेनोविंची
गाइड ने थाने में दी लापता होने की सूचना
मोबाइल टावर से तलाश में जुटी पुलिस
काजीमोहम्मदपुर पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
लेनोविंची को जाना था वैशाली देखने
गाइड को बुलाया था होटल पर
आधा घंटे की देरी से पहुंचा था गाइड
शहर के उर्मिला होटल में ठहरे थे लेनोविंची