मुजफ्फरपुर : बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने कहा है कि विश्व में जहां भी कही आतंकी हमला होता है उसमें पाकिस्तानी जरूर शामिल रहते हैं. शहनवाज ने कहा कि पाकिस्तान आतंक की फैक्ट्री है. शहनवाज हुसैन ने मुजफ्फरपुर में मीडिया से बातचीत में फ्रांस में हुए आतंकी हमले पर दुख जताया और कहा कि यूरोप ने आतंक को देर से समझा है. जब तक पाक आतंक से मुक्त नहीं होगा. दुनिया से आतंक का खात्मा नहीं होगा.
शहनवाज ने पाकिस्तान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार और वहां की सेना आतंक की फैक्ट्री बनाने में लगे हैं. आज पाकिस्तानी आतंकिस्तानी हो गये हैं. मीडिया से बातचीत में शहनवाज ने कहा कि दुनिया का पहला आतंकी पाकिस्तान ने पैदा किया और उसका पहला शिकार भारत बना. उन्होंने कहा कि भारत दोस्ती पर आमदा है और पाकिस्तान दुश्मनी पर. पाकिस्तान की दोगली नीति का करारा जवाब भारत देगा. उन्होंने नौवजवानों को पाकिस्तान के बहकावे में ना आने की अपील करते हुए कहा कि आईएस के खिलाफ मजबूत जंग शुरू करने की जरूरत है.