चोरी की नीयत से घुस रहे थे, रोकने पर चला दी गोली
Advertisement
कांटी थर्मल के गार्ड को मारी गोली
चोरी की नीयत से घुस रहे थे, रोकने पर चला दी गोली मुजफ्फरपुर : कांटी थर्मल पावर में सुरक्षा को तैनात गार्ड साधु चौरसिया को अपराधियों ने गोली मार दी. घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए बैरिया स्थित मां जानकारी अस्पताल में भरती कराया गया. इलाज के बाद उसकी हालत सामान्य बतायी जा रही […]
मुजफ्फरपुर : कांटी थर्मल पावर में सुरक्षा को तैनात गार्ड साधु चौरसिया को अपराधियों ने गोली मार दी. घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए बैरिया स्थित मां जानकारी अस्पताल में भरती कराया गया. इलाज के बाद उसकी हालत सामान्य बतायी जा रही है. गोली साधु के पेट में लगी है. वह बेतिया के डुमरी गांव का रहने वाला है. पिछले दो सालों से वह थर्मल पावर में गार्ड की नौकरी कर रहा है. सिटी एसपी आनंद कुमार व नगर डीएसपी आशीष आनंद अस्पताल पहुंच गार्ड से घटना की जानकारी ली.
दीवार तड़पने से रोका तो मार दी गोली
कांटी थर्मल पावर के अंदर गार्ड साधु चौरसिया ड्यूटी पर था. इसी बीच उसे थर्मल पावर की पश्चिमी दीवार के पास से कुछ लोगों के बातचीत करने की आवाज सुनायी दी. इसके बाद वह दीवार की ओर देखने गया. टॉर्च की रोशन में उसने दो युवकों को चढ़ते हुए देखा. अपनी बंदूक कंधे से उतार ही रहे थे कि दीवार के पीछे से उनलोगों ने गोली चला दी. एक गोली साधु के पेट में आकर लगी. उसके बाद वह गिर गया.
अपराधियों ने गार्ड को देखते ही फायर करना शुरू कर दिया. अपराधियों की ओर से दो फायर किये गये थे. इसमें एक गोली साधु को लगी. गोली लगने के बाद साधु शोर मचाने लगा. शोर की आवाज सुन आसपास के गार्ड दीवार की ओर दौड़ पड़े. इसके बाद सभी अपराधी भाग निकले. घायल साधु ने बताया कि सभी अपराधी चोरी की नीयत से थर्मल पावर के अंदर घुसना चाह रहे थे. रोके जाने के बाद उसने गोली चलायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement