28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार वर्ष बीते 70 पीड़ितों को नहीं मिला मुआवजा

मुजफ्फरपुर : 2012 में एइएस से जान गंवाने वाले 120 बच्चों में से 70 परिवारों को सरकारी मुआवजा नहीं मिला है. बच्चों को खो चुके ये परिवार सदर अस्पताल से लेकर समाहरणालय तक दौर लगा कर थक चुके हैं. लेकिन इन्हें मुआवजा राशि नहीं मिली. कारण बताया गया कि मुख्यालय से मुआवजे की जो लिस्ट […]

मुजफ्फरपुर : 2012 में एइएस से जान गंवाने वाले 120 बच्चों में से 70 परिवारों को सरकारी मुआवजा नहीं मिला है. बच्चों को खो चुके ये परिवार सदर अस्पताल से लेकर समाहरणालय तक दौर लगा कर थक चुके हैं. लेकिन इन्हें मुआवजा राशि नहीं मिली. कारण बताया गया कि मुख्यालय से मुआवजे की जो लिस्ट भेजी गयी थी, उसमें नाम गलत था.

इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से फिर बच्चों का नाम-पता भेजा गया. लेकिन मुख्यालय से नाम सुधार कर दुबारा सूची नहीं भेजे जाने के कारण इन परिवारों को मुआवजा राशि नहीं मिली. प्रभारी जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार ने कहा कि नियम के तहत मुआवजा राशि आपदा प्रबंधन विभाग से दिया जाना है.
मुख्यालय से भेजी गयी सूची में नाम-पता मिलान नहीं होने के कारण कई परिवार के लोग मुआवजा से वंचित रह गये थे. विभाग की ओर से फिर उन बच्चों नाम-पता सुधार कर मुख्यालय भेजा गया है. वहां से सूची आने के बाद ही आपदा विभाग पीड़ित परिवारों को मुआवजा देगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें