मृतक सीताराम सिंह मधुबनी के रहने वाले थे. मृतक के दामाद जितेंद्र सिंह ने कोल्ड स्टोर के मालिक समीर कुमार सहित मुंशी पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी में उसने कहा था कि अमोनिया गैस की टंकी काफी दिनों से क्षतिग्रस्त थी. इसके संबंध में मालिक समीर कुमार व मुंशी को लगातार कहा जा रहा था.लेकिन उनलोगों ने कोई कदम नहीं उठाया. इसलिए ऐसी घटना घटी. बाद में इस हादसे में घायल राजकिशोर उर्फ नंदकिशोर सिंह व राजेन्द्र ठाकुर ने मैनेजर पर भी लापरवाही करने का आरोप लगाया था. जांच के बाद मामले को सत्य पाते हुए नगर डीएसपी आशीष आनंद ने कोल्ड स्टोरेज के मुंशी व मैनेजर को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है.
Advertisement
फरार मुंशी व मैनेजर की गिरफ्तारी को छापेमारी
मुजफ्फरपुर : बेला थाना क्षेत्र के फेज दो स्थित बेला कोल्ड स्टोर में अमोनिया गैस की टंकी फटने के मामले में पुलिस फरार मुंशी व मैनेजर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इसमें झुलस कर ऑपरेटर सीताराम सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी. वहीं दो अन्य कर्मचारी राजकिशोर सिंह व […]
मुजफ्फरपुर : बेला थाना क्षेत्र के फेज दो स्थित बेला कोल्ड स्टोर में अमोनिया गैस की टंकी फटने के मामले में पुलिस फरार मुंशी व मैनेजर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इसमें झुलस कर ऑपरेटर सीताराम सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी. वहीं दो अन्य कर्मचारी राजकिशोर सिंह व राजेंद्र ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो हुए थे. ऑपरेटर सीताराम के दामाद जितेंद्र कुमार सिंह ने कोल्ड स्टोरेज के मालिक समीर कुमार सहित मुंशी व मैनेजर पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. मालिक समीर कुमार को न्यायालय से जमानत मिल गयी है. वहीं मुंशी व मैनेजर फरार है.
नगर डीएसपी ने दिया गिरफ्तारी का आदेश. 22 जून को बेला थाना अंतर्गत बेला इंडस्ट्रियल एरिया के फेज-दो स्थित कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस की टंकी फटने से आग लग गया था. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष केसरी चंद ने अग्निशामन दल के दस्ते को बुला आग पर काबू पाया था. दुर्घटना में कोल्ड स्टोर के ऑपरेटर सीताराम की जलने से मौत हो गयी थी. पुलिस उसके शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये एसकेएमसीएच भेज दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement