इसके बाद ठहराव स्थल आरबीटीएस होम्योपैथिक कॉलेज, आरडीएस कॉलेज व डीएन हाई स्कूल का निरीक्षण किया. जहां पानी टैब, शौचालय, स्नानागार बनने वाले स्थल को देखा. वहां इसकी वर्तमान स्थिति और कितनी व्यवस्था और करनी है इन सभी के बारे में जानकारी ली. साथ ही मौके पर संबंधित विभाग के पदाधिकारी को पूरी व्यवस्था अविलंब दुरुस्त करने को कहा. इसके बाद डीडीसी कांवरिया के कतार को लेकर बैरिकेटिंग वाले स्थल को देखा, आने जाने वाले सभी रास्तों का भ्रमण किया. इसके मंदिर परिसर में जाकर तैयारी की पूरी स्थिति के बारे में जाना.
कंट्रोल रूम सहित अन्य जानकारी ली. इसे लेकर पुन अगली बैठक कर कार्य प्रगति की समीक्षा की जायेगी. इस दौरान गरीब स्थान मंदिर के पुजारी विनय पाठक, वार्ड पार्षद केपी पप्पू सहित पीएचइडी, आरसीडी, बिजली, नगर निगम के अधिकारी, अभियंता व कर्मी मौजूद थे.नगर निगम को ठहराव स्थल से लेकर कांवरिया पथ के चारों ओर सफाई की जिम्मेवारी मिली. वहीं कांवरिया पथ में पड़ने वाले सभी वेेपरों को अविलंब दुरुस्त करे. वहीं जगह-जगह पर पानी टैंकर सहित अन्य सुविधा की व्यवस्था उपलब्ध कराने को कहा गया.