28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांवरियों की सुविधा व सुरक्षा के लिए प्रशासन को सुझाव

मुजफ्फरपुर : नागरिक मोरचा ने सावन में कांवरियों की सुविधा व सुरक्षा के लिए सुझाव देते हुए प्रशासन को स्मार पत्र दिया है. रविवार को मोरचा की बैठक शहीद स्मारक पर हुई, जिसमें रामदयालु नगर से बाबा गरीबनाथ धाम तक कांवरिया पथ व मंदिर परिसर को अतिक्रमणमुक्त कराने की मांग जिला प्रशासन से की गयी. […]

मुजफ्फरपुर : नागरिक मोरचा ने सावन में कांवरियों की सुविधा व सुरक्षा के लिए सुझाव देते हुए प्रशासन को स्मार पत्र दिया है. रविवार को मोरचा की बैठक शहीद स्मारक पर हुई, जिसमें रामदयालु नगर से बाबा गरीबनाथ धाम तक कांवरिया पथ व मंदिर परिसर को अतिक्रमणमुक्त कराने की मांग जिला प्रशासन से की गयी. मोरचा ने महिला कांवरियों के लिए शौचालय, शहर में मच्छर उन्मूलन के लिए विशेष अभियान चलाने तथा सावन में पहलेजा से मुजफ्फरपुर तक कांवरियों की सुरक्षा के लिए विशेष ध्यान देने की मांग की है. इसके साथ ही बिजली,

पानी, सफाई, सुरक्षा व चिकित्सा व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर भी कमिश्नर को स्मार पत्र दिया गया है. बैठक में सेनानी परमेश्वरी देवी, गंगा प्रसाद सहनी, आलोक अभिषेक, डॉ हरिकिशोर प्रसाद सिंह, ओम प्रकाश तुलस्यान, उदय कुमार, डॉ दिनेश चौधरी, नागेंद्र नाथ ओझा, रणवीर अभिमन्यु, दीनबंधु आजाद, मदन प्रसाद, सत्येंद्र कुमार सत्येन, दिग्विजय नारायण सिंह, जगदीश शर्मा, रमेश कुमार मिश्र, अजय कुमार, विक्रम जयनारायण निषाद, कुंदन कुमार सिंह, हेमनारायण मिश्र, आलोक कुशवाहा, अमरजीत कुमार, शिवजी सहनी, मो इस्लाम, एसए आजाद, राजकिशोर सिंह आदि थे. दीनबंधु आजाद ने सबके प्रति आभार व्यक्त किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें