मुजफ्फरपुर: सेल टैक्स विभाग कोयला मंगाने वाले तीन व्यवसायियों से करीब 90 लाख की पेनाल्टी वसूलेगा. इन व्यवसायियों ने पिछले महीने करीब छह करोड़ का कोयला मंगाया था.
लेकिन उसका पांच फीसदी टैक्स करीब 30 लाख का भुगतान नहीं किया. जिले के आकाश कोल, मां वैष्णो कोल व दीपक कोल डिपो की ओर से कोयला मंगाया गया था.
सुविधा परमिट पर इन्हीं कोल डिपो के नाम का जिक्र है. हालांकि अब ये कारोबारी कह रहे हैं कि उन्होंने कोयला नहीं मंगाया है. उनके पासवर्ड को हैक कर लिया गया है. सेल टैक्स के अधिकारियों का कहना है कि यह समस्या उनकी है. मेरे पास जो सुविधा जेनरेट हुआ है. यह इन कोल डिपो के नाम से ही है. विभाग जल्द ही पेनाल्टी सहित टैक्स भुगतान के लिए नोटिस जारी करेगा. जानकारी हो कि पिछले महीने मुख्यालय से भी इस आशय का पत्र विभाग को प्राप्त हुआ था. जिसमें कोयला के कारोबार में टैक्स चोरी किये जाने की बात कही गयी थी.