27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायी के घर का ताला काट 20 लाख की चोरी

मुजफ्फरपुर : जिले में अबतक की सबसे बड़ी चोरी की घटना को चोरों ने दिनदहाड़े अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी है. घटना अहियापुर थाना क्षेत्र के सरसैयद कॉलोनी में मोटर पार्ट्स व एसेसरीज व्यवसायी अदनान यूसुफ के घर हुई है. चोरों ने घर का ताला काट एक लाख 88 हजार रुपये नकद, 40 […]

मुजफ्फरपुर : जिले में अबतक की सबसे बड़ी चोरी की घटना को चोरों ने दिनदहाड़े अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी है. घटना अहियापुर थाना क्षेत्र के सरसैयद कॉलोनी में मोटर पार्ट्स व एसेसरीज व्यवसायी अदनान यूसुफ के घर हुई है. चोरों ने घर का ताला काट एक लाख 88 हजार रुपये नकद, 40 भर सोना, 500 ग्राम चांदी, पांच मोबाइल, एक लैपटॉप व एक वीडियो कैमरा समेत कीमती सामान की चोरी कर ली. चोरी गये सामान की कीमत 20 लाख बतायी गयी है. अदनान यूसुफ ने अहियापुर थाने में चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

घर बंद कर दुकान पर गये थे स्टॉफ. सरसैयद कॉलोनी में रहने वाले मोटर पार्ट्स व एसेसरीज व्यवसायी
व्यवसायी के घर
अदनान यूसुफ ईद में अपने घर छपरा जिले के परसा गांव गये थे. घर की देखभाल करने के लिए वे अपनी दुकान के तीन स्टॉफ को छोड़ गये थे. आठ जुलाई को सुबह दस बजे तीनों स्टॉफ कमरे व मेन गेट में ताला बंद कर अमर सिनेमा रोड स्थित दुकान पर चले गये. शाम करीब पांच बजे जब तीनों दुकान से घर लौटे, तो मेन गेट का ताला टूटा था. जब घर के अंदर प्रवेश किया, तो दो कमरों के ताले टूटे हुए थे और घर का सामान बिखरा पड़ा था.
गृहस्वामी को फोन से दी सूचना
घर का ताला टूटा देख स्टॉफ घबरा गये और इसकी सूचना गृहस्वामी अदनान यूसुफ को फोन से दी. घर में चोरी की सूचना मिलने के बाद अदनान अपने गांव से परिवार समेत शुक्रवार देर रात घर पहुंचे. इससे पहले उनके स्टॉफ ने चोरी की सूचना मिठनपुरा थाना पुलिस को दी. लेकिन, पुलिस ने घटनास्थल अहियापुर थाना क्षेत्र में होने की बात कह वहां फोन करने की बात कही. इसके बाद अहियापुर थाने को सूचना दी गयी. सूचना मिलने के बाद रात में अहियापुर पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन की.
ये सामान ले गये चोर :
कंगन एक जोड़ा
गले का सेट पांच
झुमका चार
टीका दो
अंगूठी 14 पीस महिला का
अंगूठी 3 पीस पुरुष
टॉप्स छह सेट
बच्चे की अंगूठी दो पीस
कान का तीन सेट
गले का एक सेट
चांदी का कड़ा 22 सेट
पायल तीन सेट
ब्रेसलेट आठ पीस
गले की चेन एक पीस
इयरिंग दो सेट
अंगूठी दो पीस
कुंदन का सेट एक पीस
अहियापुर के सरसैयद कॉलोनी की घटना
40 भर सोना, 500 ग्राम चांदी व 1.88 लाख नगद ले गये चोर
स्टॉफ के सुबह दस बजे घर बंद कर दुकान जाने के बाद हुई घटना
ईद में अपने घर छपरा गये थे मोटर पार्ट्स व्यवसायी अदनान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें