मुजफ्फरपुर: नारायणपुर अनंत स्टेशन पर मालगाड़ी की चार बोगियां शुक्रवार की दोपहर पटरी से उतर गयी. इससे रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया है. इसकी जानकारी जैसे ही स्टेशन अधीक्षक एमके राय को मिली, वे आनन-फानन में इंजीनियरिंग विभाग को सूचित करते हुए कंट्रोल को इसकी जानकारी दी.
इसके बाद मौके पर पहुंचे इंजीनियरिंग विभाग की टीम पटरी से उतरी मालगाड़ी के डिब्बा को ठीक करते हुए ट्रैक की मरम्मती में जुट गयी. जो देर रात तक चला. सोनपुर मंडल के एडीआरएम आरपी मिश्रा भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने स्टेशन अधीक्षक एमके राय के नेतृत्व में पांच सदस्यीय जांच टीम का भी गठन किया है.
दोपहर करीब 12 बजे मालगोदाम से माल खाली करके वापस लौट रही मालगाड़ी का चार डिब्बा पटरी से उतर गया. इससे रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया है. प्रारंभिक जांच में दुर्घटना की वजह ट्रैक की समय पर मेंटेनेंस नहीं होना बताया जात रहा है. दुर्घटना मेन लाइन पर नहीं हुई थी, इसलिए परिचालन प्रभावित नहीं हुआ. इधर, देर रात तक जांच टीम में शामिल अधिकारी रिपोर्ट तैयार करने में जुटे हुए थे.