22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कमेटी ने 13 गांवों के छूट रकबा की सौंपी रिपोर्ट

मुजफ्फरपुर: एनएच-77 के अंतर्गत मधौल से कांटी तक बाइपास रोड के निर्माण का रास्ता जल्दी ही साफ हो सकता है. मामला 13 गांवों के छूट रकबा को लेकर फंसा था. जिला प्रशासन की ओर से गठित सिक्स मैन कमेटी ने इस संबंध में अपनी रिपोर्ट जिला भू-अर्जन विभाग को सौंप दी है. रिपोर्ट के अनुसार, […]

मुजफ्फरपुर: एनएच-77 के अंतर्गत मधौल से कांटी तक बाइपास रोड के निर्माण का रास्ता जल्दी ही साफ हो सकता है. मामला 13 गांवों के छूट रकबा को लेकर फंसा था. जिला प्रशासन की ओर से गठित सिक्स मैन कमेटी ने इस संबंध में अपनी रिपोर्ट जिला भू-अर्जन विभाग को सौंप दी है. रिपोर्ट के अनुसार, कुल छूट रकबा 4.135 हेक्टेयर है.

डीएम की मंजूरी के बाद इसका प्राक्कलन तैयार कर एनएचएआइ को अगले सप्ताह तक भेज दिया जायेगा. प्रस्तावित बाइपास की कुल लंबाई करीब 17.5 किमी है. एनएचएआइ ने फोरलेन व बाइपास निर्माण के लिए जितनी जमीन ली थी, मापी के दौरान उसमें से कुछ हिस्सा छूट गया था. इस बात को लेकर भू-धारी लगातार आपत्ति जता रहे थे, जिससे बाइपास का निर्माण बाधित था.


फिलहाल कमेटी ने जो रिपोर्ट सौंपी है, उसके अनुसार, पूर्वी अनुमंडल के मादापुर चौबे में 1.289 हेक्टेयर, मधुबनी में 0.334 हेक्टेयर, पताही में 0.490 हेक्टेयर, डुमरी में 0.383 हेक्टेयर, बारमतपुर में 0.091 हेक्टेयर व खबड़ा में 0.031 हेक्टेयर छूट रकबा पाया गया है. इसी तरह पश्चिमी अनुमंडल के चिकनौटा उर्फ हरपुर लाहौरी में 0.169 हेक्टेयर, रायपुरा में 0.125 हेक्टेयर, रुपौली में 0.032 हेक्टेयर, लस्करीपुर में 0.054 हेक्टेयर, सदातपुर में 0.198 हेक्टेयर, मधुबन जगदीशपुर उर्फ बझेला में 0.920 हेक्टेयर व सकरी सरैया में 0.019 हेक्टेयर छूट रकबा मिला. गौरतलब है कि प्रमंडल आयुक्त ने बीते एक जुलाई को समीक्षा बैठक के दौरान हर हाल में इस माह के अंत में होने वाली समीक्षा बैठक से पूर्व भुगतान की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें