कांवरियों को इस बार अंधेरा में नहीं करनी होगी यात्रा
Advertisement
श्रावणी मेला की तैयारी
कांवरियों को इस बार अंधेरा में नहीं करनी होगी यात्रा एस्सेल ने शुरू की बिजली सिस्टम दुरुस्त करने की कवायद बाबा का जलाभिषेक कराने की तैयारी में जुटे युवा मुजफ्फरपुर : इस बार बाबा भोले नाथ का जलाभिषेक कराने की तैयारी में इस बार युवाओं की टीम लगी हुई है. यह टीम कांवर लेकर आने […]
एस्सेल ने शुरू की बिजली सिस्टम दुरुस्त करने की कवायद
बाबा का जलाभिषेक कराने की तैयारी में जुटे युवा
मुजफ्फरपुर : इस बार बाबा भोले नाथ का जलाभिषेक कराने की तैयारी में इस बार युवाओं की टीम लगी हुई है. यह टीम कांवर लेकर आने वाले लोगों की सेवा में लगी रहेगी. इसके लिए शहर से गांव तक संगठन के लोग युवा टीम की बदौलत कांविरयों के लिए गर्म पानी व दर्द निवारक दवाओं को बांटेंगे. साथ ही, पैरों में होने वाली परेशानियों से निजात दिलाने के लिए हरसंभव तैयारियों में जुटे हैं. कई संगठन फकुली से लेकर शहर तक जगह की तलाश में जुट गये हैं.
इसके लिए स्थानीय लोगों से संपर्क शुरू कर दिया है. मुख्य तौर पर कावंरियों का स्वागत कुढ़नी, तुर्की, सरैया, मधौल और रामदयालु में करने की तैयारी में जुटे हैं. इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों से मदद ली जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement