Advertisement
जेल से फेसबुक पर अपडेट की फोटो
मुजफ्फरपुर: केंद्रीय कारा में स्मार्ट फोन का प्रयोग हो रहा. पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लग रही. इसका खुलासा तब हुआ जब तीन जुलाई की रात 10.34 बजे शातिर अपराधी टुल्लू सिंह के साथ कई शातिर अपराधियों की ग्रुप फोटो फेसबुक पर अपडेट की गयी. फेसबुक पर फोटो अपडेट होने की जानकारी होने पर […]
मुजफ्फरपुर: केंद्रीय कारा में स्मार्ट फोन का प्रयोग हो रहा. पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लग रही. इसका खुलासा तब हुआ जब तीन जुलाई की रात 10.34 बजे शातिर अपराधी टुल्लू सिंह के साथ कई शातिर अपराधियों की ग्रुप फोटो फेसबुक पर अपडेट की गयी. फेसबुक पर फोटो अपडेट होने की जानकारी होने पर जेल प्रबंधन ने आनन-फानन में जेल के बैरकों में छापेमारी शुरू की.
छापेमारी के दौरान टुल्लू सिंह के वार्ड की भी तलाशी ली गयी, लेकिन मोबाइल फोन नहीं मिला. हालांकि जेल अधीक्षक सत्येंद्र कुमार ने इस घटना के बाद टुल्लू सिंह को सेल में डाल दिया और मिठनपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी. इसके बाद भी सुरक्षाकर्मियों की एक टीम ने जेल अंदर तलाशी जारी रखा. घटना के 24 घंटे बाद भी जेल प्रशासन वह मोबाइल फोन ढूंढ नहीं पाया, जिससे फेसबुक अपडेट किया गया था.
पारू का रहने वाला टुल्लू सिंह हत्या सहित कई संगीन अपराधों में केंद्रीय कारा में बंद है. जेल के अंदर उसे सामान्य वार्ड में रखा गया है. जिस वार्ड में उसे रखा गया है, उसमें कई और शातिर अपराधी बंद हैं. रविवार को उसने जेल के अंदर से रात्रि में अपने फेसबुक पर कुछ तस्वीरें डालीं. टुल्लू सिंह ने जेल के अंदर बैरक के गेट पर खड़े होकर अपनी तसवीर को फेसबुक पर पोस्ट किया है. इसमें उसने अपने साथियों के साथ भी कुछ तसवीरें भी डाली हैं. जेल सूत्रों की मानें तो फेसबुक से उसने एक पूर्व विधायक को धमकी अपनी तसवीर के साथ पोस्ट किया है.
छापेमारी से पांच मिनट पहले हटा लिया फेसबुक से फोटो
फेसबुक पर टुल्लू सिंह के फोटो अपडेट होने की खबर जेल प्रशासन को जैसे ही मिली, जेल प्रशासन ने वार्ड में छापेमारी की तैयारी शुरू कर दी. छापेमारी से पांच मिनट पहले ही टुल्लू सिंह के फेसबुक से अपडेट की गयी सभी फोटो हटा दी गयी. जेल अधीक्षक सत्येंद्र कुमार ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली कि टुल्लू सिंह ने फेसबुक पर फोटो अपडेट किया है. उन्होंने जब इसकी जांच की तो फोटो अपडेट थी, लेकिन कुछ ही देर बाद वह फोटो हटा दी गयी. इसके बाद उन्होंने जेल में छापेमारी की, लेकिन मोबाइल बरामद नहीं हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement