मुजफ्फरपुर/बंदरा: सदर थाना क्षेत्र के दीघरा पुलि पर रविवार की रात चावल लदे ट्रक को लूटने में बराती के बोलेरो का इस्तेमाल किया गया था. मंगलवार को सदर पुलिस ने पीयर में छापेमारी कर बोलरो को जब्त कर लिया है. वही चालक अकबर अली को भी गिरफ्तार किया गया है. छानबीन में पता चला कि बोलेरो पीयर निवासी अजीत कुमार चौधरी की है.
सदर थानाध्यक्ष सुरेश मिश्र ने बताया कि गाड़ी के नंबर के आधार पर पुलिस ने पीयर में छापेमारी की. गाड़ी अजीत के दरवाजे पर लगी थी. उसके दरवाजे पर हनुमान आराधना हो रही थी.पूछताछ में पता चला कि गांव के तीन युवक ने सुस्ता माधोपुर बरात जाने के लिए भाड़े पर बोलेरो लिया था. चालक अकबर भी लूट की घटना में शामिल है. चालक ने बयान दिया है कि घटना में ज्यादातर 22 से 25 साल के युवक शामिल थे. बरात जाने के नाम पर बोलेरो से ट्रक लूट का प्रयास किया गया. मंगलवार की सुबह गाड़ी लाकर अजीत के दरवाजे पर खड़ा कर दिया गया. चालक ने गाड़ी की सफाई भी कर दी है.
पूछताछ में चालक ने पुलिस को चकमा देने का भी प्रयास किया. यहां बता दें कि रविवार की रात सदर थाना क्षेत्र के दिघरा पुल के समीप चावल लदे ट्रक को बोलेरो सवार अपराधियों ने लूटने का प्रयास किया गया था. लेकिन चालक सुनील के साहस के कारण वे सफल नहीं हो पाये थे. इस लूटकांड में अपराधियों ने बोलेरो बीआर 06- पीबी 3169 का उपयोग किया था.