मुजफ्फरपुर: विद्यालय में छात्रों की संख्या में लगातार कमी से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रभावित हो रही है. छात्रों के पलायन व नामांकन दर में कमी से शिक्षा विभाग चिंतित है. शिक्षा विभाग के अधिकारियों का दावा है कि विद्यालय में हर प्रकार का साधन है. इसके बाद भी बच्चे विद्यालय में रुक नहीं रहे हैं. नामांकित छात्रों की संख्या में कमी को रोकने के लिए शिक्षा विभाग ने 15 सदस्यीय विशेषज्ञ कमेटी बनायी है. इनमें पांच प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, पांच हाइस्कूलों के शिक्षक व पांच मध्य विद्यालयों के सहायक शिक्षक को शामिल किया गया है.
विशेषज्ञ मुखर्जी सेमिनरी हाइस्कूल में 29 जनवरी को होने वाले शैक्षणिक कार्यशाला में आयेंगे. इसके लिए डीइओ मुस्तफा हुसैन मंसूरी ने विद्यालय में शिक्षण व्यवस्था से जुड़ी समस्याओं के निदान के लिए पत्र भेज कर सभी विशेषज्ञों को कार्यशाला में आमंत्रित किया है. विशेषज्ञ कमेटी शिक्षा विभाग की समस्याओं पर लिखित व मौखिक सुझाव देंगे. विद्यालयों में तमाम सुविधाएं होने के बाद छात्रों की शत प्रतिशत उपस्थिति नहीं होना, विद्यालय से छात्रों का पलायन के लिए जिम्मेवार बातें, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, विद्यालय में शत प्रतिशत नामांकन, विद्यालय से पलायन दर में कमी लाने, विद्यालयों को आकर्षक बनाने के मुद्दे पर सुझाव देंगे.
विशेषज्ञ कमेटी के सदस्य
बीइओ सरैया विजय कुमार झा, बीइओ मीनापुर नरेंद्र कुमार सिंह, कटरा बीइओ मो. ईशा, कुढ़नी बीइओ देवेंद्र कुमार सिंह, गायघाट बीइओ रजनी कुमारी
हाइस्कूल के शिक्षक: उवि पताही के एचएम हरेराम महतो, डीएन हाइस्कूल के सहायक शिक्षक डॉ नूर आलम, आरकेके गल्र्स उवि सहायक शिक्षक मीना कुमारी, उवि कमतौल के सहायक शिक्षक विजय कुमार, मुखर्जी सेमिनरी के सहायक शिक्षक अरुण कुमार
मध्य विद्यालय के शिक्षक: बोचहां के मवि रापेरुपे के सहायक शिक्षक जयलाल राय, उमवि प्रसाद मीनापुर के विनोद कुमार सिंह, मवि मोतीपुर के मुस्तकीम अंसारी, मवि रजवाड़ा (कटरा) के सहायक शिक्षक रीतलाल पासवान व वि मोतीपुर के सहायक शिक्षिका कमला कुमारी.