30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्धारित रूट पर नहीं चलाये, तो होगी जब्ती

मुजफ्फरपुर:शहर की यातायात व्यवस्था की समीक्षा के दौरान प्रमंडलीय आयुक्त अतुल प्रसाद ने कहा कि ऑटो संघ प्रशासन के आदेश का पालन नहीं कर रहा है. ऑटो संघ की कार्यप्रणाली की चर्चा करते हुए आयुक्त ने कहा कि पूर्व की बैठकों में ऑटो परिचालन को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये थे. लेकिन, संघ ने […]

मुजफ्फरपुर:शहर की यातायात व्यवस्था की समीक्षा के दौरान प्रमंडलीय आयुक्त अतुल प्रसाद ने कहा कि ऑटो संघ प्रशासन के आदेश का पालन नहीं कर रहा है. ऑटो संघ की कार्यप्रणाली की चर्चा करते हुए आयुक्त ने कहा कि पूर्व की बैठकों में ऑटो परिचालन को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये थे.
लेकिन, संघ ने इन फैसलों को अमली जामा पहनाने में बाधा पहुंचाया. ऑटो परिचालन की डेड लाइन तय करते हुए आयुक्त ने कहा कि नौ जुलाई से शहर में 11 रूट में पूर्व से निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार ही ऑटो चलेंगे. इसका विधिवत उद्घाटन किया जायेगा. समीक्षा के दौरान यह बातें भी सामने आयी कि निर्धारित उम्र से कम उम्र के चालक भी ऑटो चला रहे है. बगैर ड्राइविंग लाइसेंस का भी ऑटो परिचालन किया जा रहा है. जबकि ऑटो परिचालन के लिए कॉमर्शियल लाइसेंस की आवश्यकता है.
उन्होंने ऐसे लोगों को संघ के संरक्षण में ऑटो परिचालन कराने पर गंभीर आपत्ति जताते हुए कहा कि इससे संघ की कार्यप्रणाली कटघरे में है. सही कदम नहीं उठाने पर संघ के सदस्यों पर भी कार्रवाई हो सकती है. संघ का प्रतिनिधित्व कर रहे मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के उदय शंकर प्रसाद सिंह ने कहा कि संघ ने ऐसे लोगों से कोई संबंध नहीं रखेगा. ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई का अनुरोध प्रशासन से किया जायेगा. डीएम धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि प्रशासन अतिक्रमणकारियों से सख्ती से निबटेगा. दोबारा अतिक्रमण करने वालों के सामान को जब्त कर उसकी नीलामी की जायेगी. सर्वाधिक बोली लगाने वाले को जब्त सामग्री दी जायेगी. अब जुर्माना लेकर जब्त सामान को वापस देने की प्रक्रिया को रोक लगा दी गयी है. बैठक में एसएसपी विवेक कुमार, सिटी एसपी आनंद कुमार, डीटीओ जय प्रकाश नारायण थे.
फ्लाइओवर के नीचे से हटेगा अतिक्रमण. मोतीझील फ्लाइओवर से नीचे से अतिक्रमण को हटाने के की जिम्मेवारी नगर निगम को देते हुए आयुक्त ने कहा कि फ्लाई ओवर के नीचे अवैध पार्किंग में भी वाहन जब्त होगा. फ्लाइओवर के नीचे के भाग को अतिक्रमण मुक्त कराकर संबंधित टैक्स दारोगा को वाहन पार्किंग बनाने का निर्देश निगम को दिया गया.
नियम का उल्लंघन करने पर जब्त होगा ऑटो. यातायात नियम का पालन नहीं करने वाले ऑटो को प्रशासन अब जब्त करेगा. आयुक्त ने सिटी एसपी व डीटीओ को स्पष्ट आदेश दिया कि जो ऑटो निर्धारित रूट व नियम का पालन नहीं करते है उन्हें जब्त करने की कार्रवाई शुरू की जाये. इससे पूर्व इसकी जानकारी प्रचार- प्रसार के माध्यम से दी जाये.
हर सप्ताह चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान
दंडाधिकारी व पुलिस बल के मौजूदगी में हर सप्ताह के शनिवार व रविवार को शहर में चारों ओर अतिक्रमण हटाओं अभियान चलेगा. अभियान की मॉनीटरिंग डीटीओ करेंगे. टीम के साथ वीडियोग्राफर व फोटोग्राफर की तैनाती रहेगी. प्रथम चरण में जेल रोड, जीरोमाइल, भगवानपुर, रामदयालु व बैरिया बस स्टैंड स्थित ऑटो स्टैंड के अतिक्रमण को खाली कराने के साथ पूर्व में अतिक्रमण मुक्त कराये गये क्षेत्रों की वीडियोग्राफी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें