22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोज में दही खाने से दर्जन भर बीमार

बंदरा:भोज में गुरुवार की रात दही खाने से रामपुर दयाल गांव के एक दर्जन लोग बीमार हो गये. उनमें से एक बच्चे को चमकी और बुखार होने पर शहर के अस्पताल में भरती कराया गया है. शेष लोगों को सुस्ती और पेट दर्द की शिकायत है. विनय ठाकुर की मां के श्राद्ध कर्म में भोज […]

बंदरा:भोज में गुरुवार की रात दही खाने से रामपुर दयाल गांव के एक दर्जन लोग बीमार हो गये. उनमें से एक बच्चे को चमकी और बुखार होने पर शहर के अस्पताल में भरती कराया गया है. शेष लोगों को सुस्ती और पेट दर्द की शिकायत है. विनय ठाकुर की मां के श्राद्ध कर्म में भोज का आयोजन था.

उसमें चावल, सब्जी, दही आदि लोगों ने खाया. भोज खाने के तीन-चार घंटे बाद लोगों को सुस्ती व बदन दर्द होने लगा. ऐसी समस्या एक के बाद दूसरे में बढ़ती चली गयी. करीब 10 बजे रात में एक पांच वर्षीय बच्चे को बुखार और चमकी आने लगी. परिजन उसे केजरीवाल अस्पताल ले गये. ग्रामीण शिवचंद्र ठाकुर ने बताया कि भोज में थोड़ी सी दही खायी थी. रात 10 बजे बुखार हाे गया. सुस्ती आ गयी. शरीर के हर जोड़ में दर्द होने लगा. आज सुबह दवा लेने पर आराम हुआ है.

विनोद झा, कैलाश झा, रामसज्जन ठाकुर, रामदयाल ठाकुर आदि ने बताया कि दही खाते ही बेचैनी व दर्द से परेशान हो गये. गांव के पांच वर्षीय बच्चे अंजनी कुमार को चमकी और बुखार की समस्या हो गयी. रामएकबाल झा, अभिनंदन झा, विशेश्वर झा, नवल झा, शिवचंद्र झा, राजेश झा, महावीर झा, सुबनिश झा, उमेश झा, दिनेश झा, रामचंद्र झा, उमा झा, चंदेश्वर पांडेय आदि को भी शरीर में दर्द और सुस्ती की शिकायत है. इन लोगो ने भी भोज में दही खायी थी. विनय ठाकुर ने बताया कि 30 जून को सुधा डेयरी से 11 जार दही मंगवाया था. उसमें से पांच जार दही खर्च हुआ है. छह जार बचा हुआ है. रामपुरदयाल के सरपंच देवेंद्र पांडेय ने बताया की इसकी शिकायत तिमुल के अध्यक्ष से की गई है.इधर, तिमुल के अध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि इन दिनों गरमी काफी अधिक है.

फ्रीज से बाहर खुले में दो दिन दही रखने के बाद खट्टा हो गया होगा. वह कोई भी दही हो सकता है. पार्लर वाले को दही वापस लेने का निर्देश दे दिया गया है. लेकिन, जो बीमारी लोग बता रहे हैं वह दही खाने से नहीं मौसम के कारण हो सकता है.दही में रख- रखाव बहुत बड़ा कारक है. ⁠⁠⁠⁠

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें