Advertisement
मोतीपुर में ठेकेदार से 10 लाख की मांगी रंगदारी
मोतीपुर:मोतीपुर में विधायक से रंगदारी मांगने का मामला अभी सुलझा भी नहीं कि बेखौफ अपराधियों ने अब ठेकेदार महेश राय से दस लाख की रंगदारी मांगी है. रंगदारी मांगे जाने से संबंधित पत्र उन्हें मंगलवार की सुबह मिला. रंगदारी की रकम दस दिनों के अंदर देने को कही गयी है. पैसे नहीं देने पर बम […]
मोतीपुर:मोतीपुर में विधायक से रंगदारी मांगने का मामला अभी सुलझा भी नहीं कि बेखौफ अपराधियों ने अब ठेकेदार महेश राय से दस लाख की रंगदारी मांगी है. रंगदारी मांगे जाने से संबंधित पत्र उन्हें मंगलवार की सुबह मिला. रंगदारी की रकम दस दिनों के अंदर देने को कही गयी है. पैसे नहीं देने पर बम बलास्ट करने की धमकी दी गयी है. पत्र मिलने के बाद से ठेकेदार का पूरा परिवार दहशत में है.
महेश राय ने इस बाबत मोतीपुर थाना में बुधवार के शाम आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगायी है. मोतीपुर के थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं डीएसपी पश्चिमी अजय कुमार ने मामले की जानकारी होने से
इनकार किया.
महेश राय मोतीपुर थाना क्षेत्र के परसौनिया गांव के रहने वाले हैं और उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में ठेकेदारी करते हैं. उन्होंने बताया कि मंगलवार की सुबह वे अपने दरवाजे पर बैठे थे. तभी उनके चचेरे भाई दिलीप कुमार ने एक पत्र उन्हें दिया. पत्र में दस लाख रुपये रंगदारी की मांग की गयी थी. दिलीप ने बताया कि यह पत्र गांव के चौराहे पर पर था जिसे ग्रामीण पढ़ रहे थे. जब दिलीप वहां पहुंचा तो ग्रामीणों ने उसे पत्र दे दिया. पत्र भेजने वाले ने अपने नाम की जगह 1189198141 नंबर लिखा है. पत्र में रुपये दस दिनों के अंदर भुगतान करने की बात कही गयी है. मिलने का पता अंजनाकोट पुल पर सुबह दो बजे बताया गया है. पत्र मिलने के बाद से महेश राय का परिवार दहशत में है.
जंकशन पर रकम पहुंचाने को कहा था. अपराधियों ने बरुराज विधायक को बुधवार की दोपहर में फोन कर रंगदारी के पैसे मुजफ्फरपुर जंक्शन पर 1 जुलाई की सुबह पहुंचाने को कहा था. पैसे नहीं देने पर अंजाम भुगतने की फिर धमकी दी थी. फोन तब आया जब वे पटना स्थित अपने आवास पर थे. विधायक ने इसकी जानकारी मुजफ्फरपुर एसएसपी को दी है. विधायक ने बुधवार को डीजीपी से मिलकर मामले के उद्भेदन की मांग की है.
अंजाम भुगतने की दी थी चेतावनी . गत 25 जून की रात बरुराज विधायक नंद कुमार राय से अपराधियों ने मोबाइल फोन पर दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. पैसे नहीं देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी थी. पुलिस ने रामपुर भेड़ियाही गांव से दिलीप महतो को हिरासत में लिया था. दिलीप महतो के नाम पर निकाले गये सिम से ही विधायक से अपराधियों ने रंगदारी मांगी थी. पूछताछ में दिलीप ने खुद को निर्दोष बताया था. और राजनीतिक कारणों से उसे फंसाने की बात कही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement