22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंडियन ऑयल ऑफिस में आग से दस लाख की संपत्ति स्वाहा

मुजफ्फरपुर . नगर थाना के कृष्णा सिनेमा कंपलेक्स स्थित इंडियन ऑयल के कार्यालय में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. कार्यालय के कमरे से धुआं निकलते देख कृष्णा होंडा के कर्मचारी ने आग लगने की सूचना दी. सूचना मिलते ही पूरे कंपलेक्स परिसर में अफरा तफरी मच गयी. फायर बिग्रेड कार्यालय को इस आगलगी की […]

मुजफ्फरपुर . नगर थाना के कृष्णा सिनेमा कंपलेक्स स्थित इंडियन ऑयल के कार्यालय में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. कार्यालय के कमरे से धुआं निकलते देख कृष्णा होंडा के कर्मचारी ने आग लगने की सूचना दी. सूचना मिलते ही पूरे कंपलेक्स परिसर में अफरा तफरी मच गयी. फायर बिग्रेड कार्यालय को इस आगलगी की जानकारी दी गयी. सूचना मिलने पर वहां पहुंचे दमकल ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया.

इस आगजनी में करीब दस लाख की संपत्ति का नुकसान हाेने का आकलन किया जा रहा है. कृष्णा होंडा कंप्लेक्स में इंडियन ऑयल का कार्यालय है. कार्यालय स्थित सर्वर कक्ष में कंप्यूटर में लगे बिजली के तार में स्पार्क होने से गुरुवार की शाम करीब चार बजे आग लग गयी. कार्यालय में लगी आग को कृष्णा होंडा में कार्यरत सफाईकर्मी ने देखा और संस्थान के मालिक भृगु कुमार को इसकी जानकारी दी.

उन्होंने फायर बिग्रेड को इस आगजनी की सूचना दी. सूचना मिलते ही वहां दमकल पहुंचा और एक घंटे के अंदर आग पर काबू पा लिया. इस आगजनी में कार्यालय के कंप्यूटर,कागजात सहित करीब दस लाख की संपत्ति जलकर राख हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें