Advertisement
30 की जगह छह सदस्यों से संपन्न कराया चुनाव
कांटी: कांटी प्रमुख व उप प्रमुख का चुनाव 30 पंचायत समिति सदस्यों की जगह मात्र छह सदस्यों से संपन्न करा दिया गया. इस दौरान चुनाव अधिकारी सदन में आने के लिए सभी 30 सदस्यों के नामों की उद्घोषणा करते रहे. निर्धारित समय के आधा घंटे बाद भी सिर्फ छह सदस्य ही सदन में आये. इसके […]
कांटी: कांटी प्रमुख व उप प्रमुख का चुनाव 30 पंचायत समिति सदस्यों की जगह मात्र छह सदस्यों से संपन्न करा दिया गया. इस दौरान चुनाव अधिकारी सदन में आने के लिए सभी 30 सदस्यों के नामों की उद्घोषणा करते रहे. निर्धारित समय के आधा घंटे बाद भी सिर्फ छह सदस्य ही सदन में आये.
इसके बाद इन्हीं सदस्यों से चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी. इन्हीं सदस्यों ने मो मुख्तार अहमद लोन को प्रमुख व विपिन झा को उपप्रमुख पद के लिए निर्विरोध चुन लिया. दोनों को पद व गोपनीयता की शपथ भी दिलायी गयी. बाद में चुनावी प्रक्रिया सेदूर 24 पंसस एक साथ सदन के पास पहुंचे. प्रशासन पर पक्षपात करने का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया. सभी धरना पर बैठ गये. एसडीओ को घेर कर अपना पक्ष रखने लगे. एसडीओ ने उन्हें बताया कि पूरी प्रक्रिया चुनाव आयोग के निर्देश पर हुई है. उन्होंने सदस्यों से दावा व आपत्ति लिखित तौर पर देने को कहा. इसके बाद वे आगे बढ़ गयीं. हालांकि इसके बाद भी पंसस दिन भर हंगामा करते रहे.
बताया जाता है कि कांटी के मनरेगा भवन में बुधवार को 10 बजे से प्रखंड प्रमुख व उप प्रमुख का चुनाव होना था. समय से पहुंचीं एसडीओ पश्चिमी सुश्री रंजीता माइक से लगातार पंसस से सदन में आने का आग्रह करती रहीं. 10 बजे से 11 बजे के बीच मात्र छह पंसस ही सदन में पहुंचे. इसके बाद एसडीओ ने 11.00 बजे चुनाव आयोग से बात की. उन्हें जो निर्देश मिला, उसके अनुसार आधा घंटे और 24 पंससों का इंतजार किया गया. इसके बाद भी सदन में सभी पंसस नहीं पहुंचे. इसके बाद सदन की कार्यवाही 11.30 शुरू हो गयी. सदन का गेट बंद कर हॉल में शपथ दिलायी जाने लगी. गेट बंद होने के काफी देर बाद 24 पंसस सदन के गेट पर पहुंचे. तब तक प्रमुख व उप प्रमुख का चुनाव संपन्न हो चुका था.
राजद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
प्रमुख पद पर निर्वाचित मो मुख्तार अहमद लोन राजद नेता हैदर आजाद के भाई हैं. उपप्रमुख विपिन झा धमौली रामनाथ पूर्वी से पंसस पद पर विजयी हुए हैं. लोन के विजयी होने से राजद समर्थित कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. एक खेमे को पंसस के बहुमत के बावजूद करारा झटका लगा है.
निर्धारित समय सीमा के अंदर सदन में नहीं पहुंचने पर राज्य चुनाव आयोग के दिशा निर्देश में चुनाव हुआ है. चुनाव प्रक्रिया से बाहर रहे समिति सदस्यों ने एक आवेदन दिया है. इससे आयोग को अवगत कराया जायेगा.
सुश्री रंजीता, एसडीओ पश्चिमी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement