महिला के अनुसार, बीते 17 जून को वह अपने घर से बकरी चराने के लिए बांध पर गयी थी. वहां सुरीन सिंह नाम के व्यक्ति ने उसके साथ छेड़खानी की. विरोध करने पर खुरपी से हाथ भी काट दिया. मामले में उसने बोचहां थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी, लेकिन आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. अब आरोपित उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. उसने बताया कि जब वह इस मामले में केस के आइओ से मिली, तो बताया गया कि मामले की जांच इंस्पेक्टर करेंगे. लेकिन थाने पर जाने पर पता चला कि वे छुट्टी पर हैं. मामले में एसएसपी से मिलकर उसने शिकायत दर्ज करायी है. बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही है.
Advertisement
महिला ने किया फांसी लगाने का प्रयास
मुजफ्फरपुर: छेड़खानी मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने के बावजूद आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में बुधवार को एक महिला ने समाहरणालय परिसर में फांसी लगाने का प्रयास किया. पीड़िता बोचहां थाना क्षेत्र के मिर्जापुर की रहने वाली है. उसने डीएम कार्यालय के सामने एक पेड़ में रस्सी बांध कर फंदा गले में डाल […]
मुजफ्फरपुर: छेड़खानी मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने के बावजूद आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में बुधवार को एक महिला ने समाहरणालय परिसर में फांसी लगाने का प्रयास किया.
पीड़िता बोचहां थाना क्षेत्र के मिर्जापुर की रहने वाली है. उसने डीएम कार्यालय के सामने एक पेड़ में रस्सी बांध कर फंदा गले में डाल लिया था, लेकिन परिसर में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोक लिया. वे लोग उसे पकड़ कर डीएम धर्मेंद्र सिंह के पास ले गये. पीड़िता का पक्ष सुनने के बाद उन्होंने उसे एसएसपी विवेक कुमार के पास भेज दिया.
महिला के अनुसार, बीते 17 जून को वह अपने घर से बकरी चराने के लिए बांध पर गयी थी. वहां सुरीन सिंह नाम के व्यक्ति ने उसके साथ छेड़खानी की. विरोध करने पर खुरपी से हाथ भी काट दिया. मामले में उसने बोचहां थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी, लेकिन आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. अब आरोपित उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. उसने बताया कि जब वह इस मामले में केस के आइओ से मिली, तो बताया गया कि मामले की जांच इंस्पेक्टर करेंगे. लेकिन थाने पर जाने पर पता चला कि वे छुट्टी पर हैं. मामले में एसएसपी से मिलकर उसने शिकायत दर्ज करायी है. बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement