21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्वी चंपारण के अपराधियों पर पुलिस की नजर

मुजफ्फरपुर: नगर थाना क्षेत्र के छोटी कल्याणी स्थित दवा व्यवसायी प्रताप शंकर अग्रवाल से 30 लाख रुपये रंगदारी मांगने के बाद पुलिस ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है. व्यवसायी के घर पर सुरक्षाकर्मी की तैनाती कर दी गयी है. सुरक्षा में तैनात जवान घर के अंदर हर आने जाने वाले की तलाशी के बाद ही […]

मुजफ्फरपुर: नगर थाना क्षेत्र के छोटी कल्याणी स्थित दवा व्यवसायी प्रताप शंकर अग्रवाल से 30 लाख रुपये रंगदारी मांगने के बाद पुलिस ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है. व्यवसायी के घर पर सुरक्षाकर्मी की तैनाती कर दी गयी है. सुरक्षा में तैनात जवान घर के अंदर हर आने जाने वाले की तलाशी के बाद ही उन्हें घर में प्रवेश करने की अनुमति दे रही है. इधर एसएसपी विवेक कुमार इस मामले को खुद देख रहे है. सिटी एसपी आनंद कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गयी है. यह टीम रंगदारी मांगे जाने वाले अपराधी की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है.
बार-बार बदल रहा है मोबाइल का लोकेशन
दवा व्यवसायी से जिस नंबर से अपराधियों ने रंगदारी मांगी थी, पुलिस उस नंबर का डिटेल निकाल उस पर काम शुरू कर दिया था. पुलिस सूत्रों की माने तो रंगदारी मांगे जाने वाले अपराधी पेशवर है. लेकिन अपराधी इस शहर के नहीं है. अपराधी पूर्वी चंपारण के बताये जा रहे है. व्यवसायी से अपराधी जिस भाषा में रंगदारी मांग रहे थे, उससे वह पूर्वी चंपारण के इधर का भाषा बताया जा रहा है. इधर पुलिस की एक टीम पूर्वी चंपारण में कैंप कर रही है. पुलिस की माने तो अपराधी की पहचान कर ली गयी है. लेकिन मोबाइल का लोकेशन बदलने के कारण गिरफ्तारी में परेशानी हो रही है.
भय से व्यवसायी घर में कैद
पुलिस ने व्यवसायी को सुरक्षा गार्ड तो मुहैया करा दिया है. लेकिन वह घर से बाहर नहीं निकल रहे है. यहां तक की किसी आने जाने वाले से भी वह मिल नहीं रहे है. पुलिस के आला अधिकारी भी उनकी सुरक्षा को लेकर कोई कोताही नहीं बरत रहे है. यहां तक की व्यवसायी के आवास के आसपास भी पुलिस के सादे लिवास में जवान तैनात किये गये हे. पुलिस उगर उनके घर भी जाती है तो सादी वरदी में जा रही है. यहां बता दें कि दवा व्यवसायी से 30 लाख रु पये रंगदारी मांगी गयी है. दवा व्यवसायी भाष्कर अग्रवाल के मोबाइल पर दो दिन पूर्व फोन कर अपराधियों ने 30 लाख रुपये रंगदारी की मांग की और नहीं देने पर उन्हे गोली मारने की धमकी दी है . पुलिस के अनुसार पांच दिन पूर्व अपराधियों ने श्री अग्रवाल के घर पर गोलीबारी भी की थी .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें