पीड़िता की तहरीर पर महिला थाने में
Advertisement
विरोध पर बदनाम करने के लिए फोटो डाला फेसबुक पर
पीड़िता की तहरीर पर महिला थाने में मुकदमा दर्ज परिवार को मारने की धमकी देकर गुजरात ले गया ममेरे भाई के दोस्त की कारगुजारियों से युवती त्रस्त हर बात पर भिड़ते हैं पूर्व और वर्तमान िवधायक विकास के मसले पर एक-दूसरे पर अड़ंगा लगाने का आरोप मुजफ्फरपुर : हर के विकास के मुद्दे पर विधायक […]
मुकदमा दर्ज
परिवार को मारने की धमकी देकर गुजरात ले गया
ममेरे भाई के दोस्त की कारगुजारियों से युवती त्रस्त
हर बात पर भिड़ते हैं पूर्व
और वर्तमान िवधायक
विकास के मसले पर एक-दूसरे पर अड़ंगा लगाने का आरोप
मुजफ्फरपुर : हर के विकास के मुद्दे पर विधायक सुरेश शर्मा व पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी आमने-सामने हैं. दोनों ने एक दूसरे पर कड़े प्रहार किये हैं. जहां विधायक शहर के विकास में पूर्व विधायक पर अड़ंगा लगाने का आरोप मढ़ रहे हैं. तो पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी स्मार्ट सिटी के नाम पर गरीबों का घर उजाड़ने का आरोप लगा रहे हैं. विधायक निगम को शहर की साफ-सफाई व विकास कार्यों में फेल होने के लिए पूर्व विधायक को जिम्मेवार मानते हैं तो विजेंद्र चौधरी स्मार्ट सिटी के नाम पर मंत्रियों को लीची पहुंचा फोटो खिंचवा कर राजनीति चमकाने का आरोप लगा रहे हैं. जब दोनों नेताओं से यह पूछा गया कि इतना मतभेद क्यों हैं? तो वे बोले, हमलोगों को एक दूसरे से व्यक्तिगत तौर पर कोई मतभेद नहीं है. पढ़िए, दोनों नेताओं ने क्या कहा?
कमीशन के चक्कर में गुणवत्ताहीन काम. शहर में सड़कों की हालत तो और खराब है. कंक्रीट वाली सड़क निर्माण में कमीशनखोरी है. एक योजना पास होने के बाद 10 वर्ष तक उसके लिए पैसा सरकार नहीं देती है. ऐसे में उसके निर्माण में गुणवत्ता का ख्याल रखना चाहिए. लेकिन कोई भी सड़क देखिए. सड़क पूर्ण होने से पहले ही गड्ढे हो जाते हैं. इन सड़कों पर चलकर लोग कमर में दर्द कर लेते हैं.
हमारा लिखा एक परची दिखाएं, संन्यास ले लेंगे. देखिए, शहर में अपराध बढ़ गया है, ट्रैफिक सिस्टम कुव्यवस्था में फंसा है. लेकिन विधायक हाथ पर हाथ रखकर बैठे हैं. उन्हें अपने प्रभाव का उपयोग अपराध नियंत्रण और ट्रैफिक सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए करना चाहिए. प्रशासन की मदद करनी चाहिए. लेकिन, उन्हें जनता नहीं, केवल कारोबार से मतलब है. पैसा-पैसा जोड़ने में लगे रहते हैं.
विधायक सुरेश शर्मा के आरोपों का जवाब देते हुए कहा, हम उनके किसी कार्य में अड़ंगा नहीं लगाते हैं. यह हमारा काम नहीं है. मेरा लिखा अगर एक परची भी मिल जाये तो वह दिखाएं. राजनीति से संन्यास ले लेंगे. अगर दिखा नहीं सकते हैं तो वे विधायक पद से इस्तीफा दे दें.
लीची पहुंचा फोटो खिंचवाने से नहीं बनेगी स्मार्ट सिटी . अभी देखिए, स्मार्ट सिटी के नाम पर राजनीति चमका रहे हैं. मंत्री के साथ फोटो खिंचवा रहे हैं. वे लीची पहुंचाने जाते हैं. उनके साथ फोटो खिंचवा लेते हैं. कहते हैं स्मार्ट सिटी और हवाई अड्डा चालू करने के लिए बात करने गये थे. स्मार्ट सिटी के नाम पर शहर को उजाड़ने में लगे हैं. पहले सभी का पुनर्वास करें.
फिर, आगे का काम हो. गाढ़ी कमाई से लोगों ने घर बनाया. पाइप लाइन और नाला निर्माण करवाया. लेकिन, लोगों उजाड़ना जनप्रतिनिधि को शोभा नहीं देता.
दोनों बोले : हमारे बीच कोई मतभेद नहीं
सुरेश शर्मा बोले : पूर्व विधायक काम में डाल रहे अड़ंगा . पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी से मेरा व्यक्तिगत कोई मतभेद नहीं है. लेकिन, विकास कार्यों में अड़ंगा लगाना उनके रूटीन में शामिल है. राज्य योजना से शहर में पुल-पुलियों का निर्माण होना है. लेकिन, वे अडंगा डाल रहे हैं. काम बाधित हो गया है. यहां से पटना से पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी व उनके लोगों ने शिकायत कर काम रोकवाया है. हम शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए प्रयासरत हैं, वे कहते हैं यह फालतू है. जनता को यह समझना चाहिए. उन्हें भी शहर को स्मार्ट बनाने के लिए आगे आना चाहिए.
निगम के हर काम में कमीशनखोरी, फिर कैसा बनेगा शहर : विधायक सुरेश शर्मा ने पूर्व विधायक व नगर निगम पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, निगम के हर काम में कमीशनखोरी है. निगम हर काम को घटिया तरीके से करता है. जनता पूरे शहर को देख ले, अराजकता व्याप्त है. न रोड सही बना, न नाला. साफ-सफाई तो दूर लोग बजबजाते नाले व सड़कों पर पसरे कूड़ों के बीच दिनचर्या शुरू करते हैं. शहर के लोग फूटे हुए पानी पाइप लाइन से पिल्लू वाला पानी पी रहे हैं. लेकिन, निगम को दिख नहीं रहा है. लेकिन, नगर आयुक्त हैं कि समस्या सुनना तो दूर, हमलोगों का फोन तक नहीं उठाते हैं.
योजनाओं पर खजाना लुटा देना विकास नहीं : अब तक शहर में निगम ने जितनी भी सड़कें व नालियों का निर्माण किया. नाला से पानी नहीं निकल सकता है. सड़क पर लोग आराम से चल नहीं सकते हैं. राज्य योजना से मझौलिया रोड बना, वह टूट गया. खजाने का दुरुपयोग व योजनाओं पर पैसे बहा देना ही विकास मान लिया गया है. छोटे नालों का बड़े नालों से कोई संपर्क नहीं है. जब बारिश होती है तो नाले का प्रारूप बनाने वाले इंजीनियर व ठेकेदारों के कार्यों की परीक्षा हो जायेगी. नाला ऐसा बन रहा है कि पानी सड़क पर बह रहा है. अभी जो बिना लेवलिंग किये नाला बन रहा है, मास्टर प्लान में सब ध्वस्त हो जायेगा.
विजेंद्र ने कहा : मोहल्ला सत्यापन कर बनाएं योजना, ठेकेदारों के कहने पर नहीं
पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी ने नगर विधायक सुरेश शर्मा पर तीखा प्रहार किया है. उन्होंने कहा, योजनाओं की स्वीकृति से पहले उन्हें मोहल्ले की भौगोलिक स्थिति का सत्यापन करना चाहिए. लेकिन, वे ठेकेदारों से घिरे होने के कारण जनता की सुविधाओं को नजर अंदाज कर देते हैं. विकास योजना कहीं का और काम कहीं कराते हैं. सुधारने के लिए जब जनता के साथ खड़े होते हैं तो वे कहते हैं राजनीति हो रही है. मेरा उनसे कोई व्यक्तिगत मतभेद नहीं है.
लेकिन, जहां शहर के विकास के नाम पर पैसों का खेल होगा, वहां हम जनता के साथ जरूर खड़ा हो जायेंगे. वे स्पॉट पर जाये, सत्यापन कर, लोगों से बात कर उनकी जरूरत के अनुसार योजना बनायें, काम करायें. हम उनके साथ में खड़े रहेंगे. लेकिन, सड़कों की ढलाई पर ढलाई हो तो हम इसे बरदाश्त नहीं करेंगे. हम हमेशा से शहर के विकास के पक्षधर रहे हैं. 1974 में राजनीति में आये. वार्ड पार्षदों से मशविरा कर काम की योजना बनाने में मदद करते हैं. तो चंद लोग विरोध करते हैं. हम अपना अनुभव शहर के विकास में बांटते रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement