21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुदा की राह में समर्पित कर देना रमजान

मुजफ्फरपुर : खुदा की राह में समर्पित कर देने का प्रतीक पाक महीना माह-ए-रमजान न सिर्फ रहमतों, बरकतों की बारिश का महीना है, बल्कि समूची मानव जाति को प्रेम भाईचारे और इंसानियत का संदेश भी देता है. माह-ए-रमजान का चांद दिखने के बाद खुदा की इबादत का पाक महीना शुरू हो जाता है. लोगों का […]

मुजफ्फरपुर : खुदा की राह में समर्पित कर देने का प्रतीक पाक महीना माह-ए-रमजान न सिर्फ रहमतों, बरकतों की बारिश का महीना है, बल्कि समूची मानव जाति को प्रेम भाईचारे और इंसानियत का संदेश भी देता है. माह-ए-रमजान का चांद दिखने के बाद खुदा की इबादत का पाक महीना शुरू हो जाता है.

लोगों का खुदा के प्रति ये अटूट विश्वास है कि इस पाक महीने में अल्लाह अपने बंदों पर रहमतों का खजाना लुटाते हैं. अच्छाइयों की जीत हो व बुराइयों का नाश हो, ऐसा ही है माह-ए-रमजान चांद का दीदार. इस महीने को नेकी कमाने का महीना माह-ए-रमजान भी कहते हैं. रमजान शुरू होने के साथ ही रोजेदार दिन-रात अल्लाह की इबादत में डूबे हैं. गुनाहों की माफी के लिए इबादत हो रही है. रमजान का संदेश खुद को खुदा की राह में समर्पित कर देने का प्रतीक पाक महीना माह-ए-रमजान न सिर्फ रहमतों और बरकतों की बारिश का वकफा है. मौलाना मकसूद कहते हैं कि
मौजूदा हालात में रमजान का संदेश और भी प्रासंगिक हो गया है. इस पाक महीने में अल्लाह अपने बंदों पर रहमतों का खजाना लुटाता है व भूखे-प्यासे रहकर खुदा की इबादत करने वालों के गुनाह माफ हो जाते हैं. ऐसी मान्यता है कि इस माह में दोजख के दरवाजे बंद कर दिए जाते हैं व जन्नत की राह खुल जाती है. रोजा लोगों के लिए अच्छी जिंदगी जीने का प्रशिक्षण है, जिसमें इबादत कर खुदा की राह पर चलने वाले इंसान का जमीर रोजेदार को एक नेक इंसान के व्यक्तित्व के लिए जरूरी है. इस दौरान झूठ बोलने, चुगली करने, किसी पर बुरी निगाह डालने, किसी की निंदा करने और हर छोटी से छोटी बुराई से दूर रहना अनिवार्य है. रोजे रखने का असल मकसद महज भूख-प्यास पर नियंत्रण रखना नहीं है, बल्कि रोजे की रूह दरअसल आत्म संयम, नियंत्रण, अल्लाह के प्रति आस्था और सही राह पर चलने के संकल्प व उस पर मुस्तैदी से अमल करना चाहिए.
माह-ए-रमजान का चांद दिखने के बाद शुरू होता है खुदा की इबादत का पाक महीना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें