मुजफ्फरपुर : सदर अस्पताल में शनिवार को बेहोशी का डॉक्टर नहीं होने के कारण आधा दर्जन मरीज बिना ऑपरेशन के लौटे. मरीज सुबह से खाली पेट ऑपरेशन के लिए बैठे थे. पहले से उन्हें बेहोशी के डॉक्टर नहीं होने की जानकारी नहीं दी गई. दोपहर ने जब मरीजों के परिजन ने डॉक्टर से ऑपरेशन के लिए पूछा तो बताया गया कि बेहोशी के डॉक्टर नहीं आए हैं.
सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एनके चौधरी ने कहा कि बेहोशी के डा.आरबी सिंह बीमार हैं व दूसरे डॉक्टर विनोद कुमार छुट्टी पर हैं.