लेकिन ठीक दूसरे दिन मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए उत्तर बिहार में हल्के व मध्यम बारिश का अनुमान जताया जा रहा है. इस अवधि में अधिकतम तामपान 33 से 35 डि.से. तथा न्यूनतम 23 से 24 डि.से. रहने का अनुमान है.
हवा की रफ्तार 8-14 किमी प्रति घंटे रहेगी. सुबह में आद्रता 85 से 95 प्रतिशत व दोपहर में 65 से 75 प्रतिशत रहने का अनुमान है. शुक्रवार को जिले का अधिकतम तापमान 34.7 डि. से. व न्यूनतम तापमान 26.1 डि.से. दर्ज किया गया.