22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुलेआम घूम रहे आरोपित, गिरफ्तारी नहीं

मुजफ्फरपुर : सर, चार बार से जनता दरबार में अपनी बहन के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए आ रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद पुलिस अारोपितों की गिरफ्तारी नहीं कर रही है. जब भी थाना पर जाते हैं तो वह डांट-फटकार कर भगा देते हैं. हत्यारा अभी भी खुलेआम घूम रहा है. एसएसपी के जनता दरबार […]

मुजफ्फरपुर : सर, चार बार से जनता दरबार में अपनी बहन के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए आ रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद पुलिस अारोपितों की गिरफ्तारी नहीं कर रही है. जब भी थाना पर जाते हैं तो वह डांट-फटकार कर भगा देते हैं. हत्यारा अभी भी खुलेआम घूम रहा है.
एसएसपी के जनता दरबार में गुरुवार को यह गुहार औराई थाना के खेतलपुर गांव निवासी रीना देवी ने लगायी. एसएसपी ने थानाध्यक्ष को मामले की जांच कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया है.

एक अन्य मामले में रीना देवी ने एसएसपी को कहा कि उसकी और उसकी बहन इंदिरा की शादी एक ही परिवार में हुई थी. दोनों बहन अलग-अलग कमरे में सोयी थीं. इसी बीच गांव के परमेश्वर पासवान ने घर में घुसकर उसकी बहन को गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर जब वह बाहर आयी तो देखा कि आरोपी भाग रहा है. इसके बाद थाना में उसके के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी.
इधर, पार्वती देवी ने अपने घर गांव के कुछ लोगों उजाड़ देने की िशकायत की. कहा, जब थाना पहुंच शिकायत की तो पुलिस उसे डांट कर भगा दिया. एसएसपी ने थानाध्यक्ष को मामले की जांच करने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें