Advertisement
योजना: डीएम ने दिया प्रस्ताव तैयार करने का आदेश, पांच एकड़ में बनेगा न्यूरो पार्क
मुजफ्फरपुर: मंद बुद्धि लोगों के लिए जल्दी ही जिले में न्यूरो पार्क का निर्माण होगा. इसमें जटिल न्यूरोजिकल केयर, मनोवैज्ञानिक व भावनात्मक सहयोग सेवा व सुधार की सुविधा मिलेगी. जिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने इसके लिए जिला जन संपर्क पदाधिकारी नागेंद्र गुप्ता, बाल अधिकार संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक व भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को […]
मुजफ्फरपुर: मंद बुद्धि लोगों के लिए जल्दी ही जिले में न्यूरो पार्क का निर्माण होगा. इसमें जटिल न्यूरोजिकल केयर, मनोवैज्ञानिक व भावनात्मक सहयोग सेवा व सुधार की सुविधा मिलेगी. जिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने इसके लिए जिला जन संपर्क पदाधिकारी नागेंद्र गुप्ता, बाल अधिकार संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक व भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को प्रस्ताव तैयार करने को कहा है. वे गुरुवार को समाहरणालय सभागार में विकास योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे.
न्यूरो पार्क के लिए पांच एकड़ जमीन की जरूरत होगी, जिसकी तलाश जल्द शुरू होगी. मानसिक रूप से नि:शक्त लोगों के लिए निरामय स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की है. जिले में तीन संस्थाएं यह सेवा मुहैया कराती है. ये हैं, बाबा गरीबनाथ विकलांग सह जन सेवा संस्थान, रानी लक्ष्मी बाई महिला विकास समिति, सवेरा स्वयंसेवी संस्थान. जिलाधिकारी ने जनसंपर्क अधिकारी को इन तीनों संस्थानों से संपर्क कर योग्य लोगों को योजना का लाभ दिलाने का निर्देश दिया. इस योजना के तहत मानसिक रूप से नि:शक्त लोगों को एक लाख रुपये तक के स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जाता है. वैसे नि:शक्त जो बीपीएल परिवार से हैं, उन्हें कोई प्रीमियम नहीं देना होगा.
महादलित टोलों में संपर्क सड़क की भी समीक्षा की गयी. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने बताया कि अब तक 42 संपर्क पथ के लिए भू-अर्जन का प्रस्ताव आया है. इसमें से छह पूर्व में प्रेषित किया जा चुका है, जबकि 36 का प्राक्कलन स्वीकृत है. संपर्क पथ को भू-अर्जन के लिए 2.49 करोड़ रुपये उपलब्ध हैं. जिलाधिकारी ने अपर समाहर्ता सुशांत कुमार को सभी संपर्क पथ का निर्माण हर हाल में 15 अगस्त तक पूरा करवा लेने का निर्देश दिया. उन्हें राजस्व आंकड़ों व दाखिल-खारिज पंजी के कंप्यूटराइजेशन कराने को भी कहा गया.
सर्किट हाउस में बनेगा अतिरिक्त भवन
सरकार ने सर्किट हाउस में आठ कमरे वाला अतिरिक्त भवन बनाने की स्वीकृति दे दी है. जिलाधिकारी ने भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को 15 अगस्त से कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया. वहीं नेहरू स्टेडियम के समीप विकास व विस्तार से संबंधित योजना भी अविलंब तैयार करने को कहा. कांटी थर्मल पावर के पास 25 एकड़ जमीन का लैंड लॉक हो जाने के कारण व उसका निदान ढूढ़ने की जिम्मेदारी अपर समाहर्ता को दी गयी है. इसमें कांटी के अंचलाधिकारी भी सहयोग करेंगे. डीएम ने 50 भूमिहीन स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों व बोचहां व मुरौल के अनुसूचित जाति/जनजाति छात्रावास के लिए जमीन चिह्नित करने को भी कहा गया. जिलाधिकारी ने शहरी क्षेत्र के 31 चौराहों पर प्रकाश की व्यवस्था करने व सैरातों के तट पर, सभी जलकर के समीप, सभी स्कूलों व सरकारी जमीन में पौधरोपन का संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया. जिला मत्स्य पदाधिकारी ने बताया कि चार अंचल के 40 तालाबों के समीप अब तक 850 पौधे रोपे जा चुके हैं. उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार वर्मा को सकरा प्रखंड में जल उपचार के लिए सीतामढ़ी जिले की तरह शोख्ता का निर्माण कराने को कहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement