18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चा राय के कॉलेजों का संबंधन रद्द करने की होगी अनुशंसा

मुजफ्फरपुर. बच्चा राय कॉलेज की जांच कर रही बीआरए बिहार विवि की तीन सदस्यीय कमेटी ने अपनी रिपोर्ट बुधवार को कुलपति डॉ पी पलांडे को सौंप दी. रिपोर्ट मिलने के बाद कुलपति के निर्देश पर एक टीम कॉलेजों की जांच करने वैशाली गयी है. डॉ पलांडे ने बताया कि एफिलिएशन कमेटी अन्य मेंबरों के साथ […]

मुजफ्फरपुर. बच्चा राय कॉलेज की जांच कर रही बीआरए बिहार विवि की तीन सदस्यीय कमेटी ने अपनी रिपोर्ट बुधवार को कुलपति डॉ पी पलांडे को सौंप दी. रिपोर्ट मिलने के बाद कुलपति के निर्देश पर एक टीम कॉलेजों की जांच करने वैशाली गयी है. डॉ पलांडे ने बताया कि एफिलिएशन कमेटी अन्य मेंबरों के साथ बैठक कर सरकार के समक्ष संबंधन रद्द करने की अनुशंसा करेगी. विवि 48 घंटे के अंदर राजभवन को अपनी पूरी रिपोर्ट सौंपने की तैयारी कर चुका है.

इस निर्णय पर सरकार फैसला करेगी. कुलपति ने बताया कि संबंधन रद्द करने का अधिकार विवि के पास नहीं है. संबंधन केवल सरकार ही रद्द कर सकती है. विवि केवल अनुशंसा कर सकता है. विवि जांच कमेटी ने जो रिपोर्ट सौंपी है, उसके आधार पर बच्चा राय का केवल राजदेव राय डिग्री कॉलेज ही मापदंड पर खरा उतरता है. वीसी ने बताया कि इसके कागजात सही पाये गये हैं, लेकिन अन्य तीन कॉलेज सियावती लाल मुन्नी देवी डिग्री कॉलेज, ठाकुर रामचंद्र राजदेव बाउवाजाैर डिग्री कॉलेज व राजदेव राय लाल मुन्नी डिग्री कॉलेज के कागजात नहीं मिल रहे हैं. इसकी जांच के लिए टीम को सियावती लाल मुन्नी देवी डिग्री कॉलेज भेजा गया है. जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी. साथ ही तीनों कॉलेजों के कागजातों को ढूंढ़ा जा रहा है.

एक ही कागजात हर जगह लगाये गये
जांच कमेटी ने जो रिपोर्ट सौंपी है, उसमें यह बात सामने आयी है कि बच्चा राय के कॉलेज का संबंधन लेने के लिए एक ही कागजात हर जगह लगाये गये हैं. हालांकि इस मामले में कुलपति ने कहा कि केवल एक कॉलेज के ही कागजात मिले हैं. अन्य तीन कॉलेजों के जरूरी कागजात नहीं मिल रहे हैं, जो बेहद महत्वपूर्ण है. अगर कागजात नहीं मिलते हैं तो यह माना जायेगा कि इन कॉलेजों के संबंधन के लिए एक ही कागजात का उपयोग किया गया है.
छात्रों को नहीं होगा नुकसान
कुलपति ने बताया कि हाइकोर्ट का फैसला है कि छात्रों का किसी भी कीमत पर साल बर्बाद नहीं होना चाहिए. इसके लिए विवि ने तैयारी पूरी कर ली है. हाइकोर्ट के आदेश को ध्यान में रखते हुए विवि बच्चा राय के कॉलेजों की परीक्षा करायेगा. इसके लिए अगर दूसरे कॉलेज का सहारा लेना पड़े तो लिया जायेगा. लेकिन छात्रों का साल नुकसान नहीं होगा.
देखी गयी है सीडी
जांच रिपोर्ट मिलने के बाद कुलपति ने आनन-फानन में विवि अधिकारियों के साथ बैठक की. विवि सूत्रों की मानें तो इसमें उस सीडी को भी देखा गया है, जो कॉलेज को संबंधन देने के वक्त तैयार की गयी थी. इसमें यह बात सामने आयी है कि जिस वक्त टीम वहां जांच के लिए गयी थी, उस वक्त कॉलेज के बोर्ड को तैयार करने के लिए रंगरोगन का काम किया गया था. उसी के आधार पर संबद्धता भी ली गयी थी. लेकिन इस मामले में विवि के अधिकारियों ने कुछ कहने से इनकार किया है.
कइयों की फंस रही है गर्दन
जांच कमेटी ने जो रिपोर्ट सौंपी है, उसके आधार पर पूर्व के कई अधिकारियों की गर्दन बच्चा राय कॉलेज प्रकरण में फंस रही है. मामला हाइ प्रोफाइल होने की वजह विवि के अधिकारी इस मामले में बहुत ही फूंक-फूंक कर कदम रख रहे हैं. विवि सूत्रों की मानें तो इस प्रकरण के बाद कई पूर्व अधिकारियों के पेंशन भी रोके जा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें