इधर, युवक की मौत की खबर सुनते ही स्थानीय लोग भड़क गये. लोगों ने टायर जला कर सड़क को जाम कर दिया. इस दौरान जेल रोड से गुजर रहे एक दर्जन से अधिक टेंपो में तोड़फोड़ की गयी. घटना की सूचना पर पहुंचे सिटी एसपी आनंद कुमार, नगर डीएसपी आशीष आनंद और मिठनपुरा पुलिस ने तोड़फोड़ कर रहे लोगों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन लोग टेंपो में आग लगाने को उतारू थे. लोगों को बेकाबू होता देख पुलिस ने लाठी चटकाते हुए उन्हें खदेड़ दिया. इसके बाद लोग पुलिस पर रोड़े बरसाने लगे. इस पर पुलिस कर्मियों ने थाने पर भाग कर अपनी जान बचायी.
Advertisement
जेल रोड में हुआ हादसा, गुस्साये लोगों ने पुलिस कर्मियों पर किया पथराव, टेंपो की ठोकर से युवक की मौत पर हंगामा
मुजफ्फरपुर: मिठनपुरा थाना क्षेत्र के जेल रोड में बुधवार को तेज रफ्तार से आ रहे टेंपो ने स्कूटी सवार युवक को सामने से ठोकर मार दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे नर्सिंग होम में भरती कराया. गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे एसकेएमसीएच भेज रेफर कर […]
मुजफ्फरपुर: मिठनपुरा थाना क्षेत्र के जेल रोड में बुधवार को तेज रफ्तार से आ रहे टेंपो ने स्कूटी सवार युवक को सामने से ठोकर मार दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे नर्सिंग होम में भरती कराया. गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे एसकेएमसीएच भेज रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक तिलक मैदान के मो सलीम का पुत्र मो फैयाज बताया जाता है. घटना के बाद चालक ऑटो छोड़कर फरार हो गया.
पेट्रोल भरवाने गया था फैयाज. बताया जाता है कि मोहम्मद फैयाज स्कूटी में दोपहर साढ़े बारह बजे पेट्रोल भरवाने जेल रोड स्थित पेट्रोल पंप पर गया था. पेट्रोल भरवाने के बाद वह तिलक मैदान स्थित अपनी दुकान पर लौट रहा था. इसी दौरान जेल रोड में ऑटो ने सामने से टक्कर मार दी. इससे वह सड़क पर गिर गया. गिरते ही उसका सिर फट गया. बाद में लोगों ने उसे निजी अस्पताल में भरती कराया. घटना की सूचना पर पहुंचे मुशहरी सीओ नवीन भूषण ने मृतक के परिजनों को तत्काल 20 हजार रुपये के चेक दिये. उन्होंने उचित मुआवजे देने का आश्वासन भी दिया.
मची अफरातफरी. पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच हर दस मिनट पर खदेड़ा-खदेड़ी हो रही थी. इस दौरान एक दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है. पुलिस एक गली के लोगों को खदेड़ कर भाग देती तो दूसरे गली से लोग फिर सड़क पर पहुंचकर उपद्रव मचाने लगते थे. अतिरिक्त पुलिस बल और थाने की पुलिस पहुंचने के बाद उपद्रव मचा रहे लोगों को खदेड़ा गया. इसके बाद पुलिस ने लोगों को हिदायत दी कि अगर वे सड़क पर दिखे तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेया.
घटना के बाद जिन लोगों ने हंगामा किया, उनकी पहचान की जायेगी. पहचान के बाद उन पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. घटना के लिए जिम्मेवार ऑटो चालक की भी गिरफ्तारी की जायेगी.
आनंद कुमार, सिटी एसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement