21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये तरीके से चुने जायेंगे भाजपा मंडल अध्यक्ष

मुजफ्फरपुर: भाजपा का संगठन चुनाव पिछले चुनाव से कुछ अलग होगा. अगले माह प्रथम सप्ताह होने वाले संगठन चुनाव के नियमों में बदलाव किया गया है. इस बार मंडल अध्यक्ष का चुनाव न तो पंचायत अध्यक्ष करेंगे और न ही सर्वसम्मति से होगा, बल्कि 41 मंडल अध्यक्ष के नाम पर जिला कोर कमेटी मुहर लगायेगी. […]

मुजफ्फरपुर: भाजपा का संगठन चुनाव पिछले चुनाव से कुछ अलग होगा. अगले माह प्रथम सप्ताह होने वाले संगठन चुनाव के नियमों में बदलाव किया गया है. इस बार मंडल अध्यक्ष का चुनाव न तो पंचायत अध्यक्ष करेंगे और न ही सर्वसम्मति से होगा, बल्कि 41 मंडल अध्यक्ष के नाम पर जिला कोर कमेटी मुहर लगायेगी. यही नहीं, मंडल अध्यक्ष की कमान इस बार युवा बिग्रेड को सौंपी जा रही है. अधिकतम 40 साल उम्र वाले मंडल अध्यक्ष के लिए अर्जी कर सकते हैं.
जिला कोर कमेटी में सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, जिलाध्यक्ष, पूर्व जिलाध्यक्ष के साथ प्रदेश स्तर के पदाधिकारी हाेंगे. संगठन चुनाव की रूपरेखा तय करने के लिए गुरुवार को जिला कार्यसमिति की बैठक बुलायी गयी है. जिलाध्यक्ष डॉ अरविंद सिंह के कार्यकाल की अंतिम कार्यसमिति की बैठक कई मायने में महत्वपूर्ण मानी जा रही है. कार्यसमिति की बैठक में चुनाव प्रभारी सह सांसद नित्यानंद राय के साथ सभी विधायक व पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि कार्यसमिति की बैठक में संगठन चुनाव के साथ प्रशिक्षण महाअभियान मुख्य एजेंडा होगा. भाजपा के सक्रिय सदस्यों की संख्या दो हजार के पार चली गयी है. अबतक 2121 सदस्य बनाये जा चुके हैं.
देव दुर्लभ मंच ने चुनाव पर रोक लगाने की मांग की
जिला भाजपा के पूर्व प्रवक्ता व देव दुर्लभ भाजपा कार्यकर्ता मंच के प्रदेश अध्यक्ष देवांशु किशोर ने जिले के संगठन चुनाव पर रोक लगाने की मांग राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से की है. इस संबंध में लिखे पत्र में देवांशु किशोर ने प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय व जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए कहा है कि इन लोगों की वजह से सक्रिय सदस्यों की संख्या पिछले टर्म से कम है. जबतक सक्रिय सदस्य की संख्या लक्ष्य के अनुसार नहीं हो, तबतक संगठन चुनाव नहीं होना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें