ये मामले 24 थानों से जुड़े हैं. अकेले सरैया में ही 229 मामले लंबित हैं. दूसरे व तीसरे स्थान पर क्रमश: पारू (156) व कांटी (117) हैं. किस कारण से ये आवेदन लंबित हैं, इस संबंध में थाना व ओपी से कोई जानकारी नहीं दी जा रही है.
Advertisement
जांच के नाम पर फंसे हैं आर्म्स के 1084 आवेदन
मुजफ्फरपुर: जिले में बढ़ते अपराध को रोकने में पुलिस पहले ही नाकाम साबित हो रही है. ऊपर से वह लोगों को आत्मरक्षा हेतु आर्म्स का लाइसेंस लेने में भी बाधा बनी हुई है. थाने से जांच रिपोर्ट नहीं आने के कारण जिले में फिलहाल आर्म्स लाइसेंस के 1084 आवेदन लंबित हैं. ये मामले 24 थानों […]
मुजफ्फरपुर: जिले में बढ़ते अपराध को रोकने में पुलिस पहले ही नाकाम साबित हो रही है. ऊपर से वह लोगों को आत्मरक्षा हेतु आर्म्स का लाइसेंस लेने में भी बाधा बनी हुई है. थाने से जांच रिपोर्ट नहीं आने के कारण जिले में फिलहाल आर्म्स लाइसेंस के 1084 आवेदन लंबित हैं.
गृह सचिव के थानास्तर पर आर्म्स लाइसेंस के आवेदन लंबित होने पर आपत्ति जताने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया है.
एसएसपी विवेक कुमार ने सभी थाना व ओपी अध्यक्षों को पत्र लिख कर लंबित आवेदनों की जांच रिपोर्ट अविलंब उपलब्ध कराने को कहा है. पिछले दिनों जिले में बैंक लूट की घटनाओं में इजाफा हुआ है. अपराधियों के निशाने पर सबसे ज्यादा स्टेट बैंक की शाखाएं हैं. रोचक बात यह है कि जिले में स्टेट बैंक की सात शाखा से भी आर्म्स लाइसेंस के लिए बीते साल आवेदन दिये गये थे. इसमें गायघाट के कांटा, करजा, मोतीपुर, पारू, अहियापुर के पटियासा, पीबीबी ब्रांच व बोचहां के सर्फुद्दीनपुर शाखा शामिल हैं.
संबंधित थाना से जांच प्रतिवेदन नहीं आने के कारण अभी तक इन शाखाओं को लाइसेंस नहीं आवंटित किया जा सका है.
थानावार लंबित आवेदनों की संख्या
थाना-ओपी आवेदन की संख्या
नगर 87
मिठनपुरा 22
काजीमोहम्मदपुर 44
सदर 51
अहियापुर 77
ब्रह्मपुरा 29
बेला 06
मोतीपुर 16
कांटी 117
पानापुर (कांटी) 02
बरूराज 12
कथैया 10
पारू 156
साहेबगंज 94
सरैया 229
जैतपुर 04
देवरिया 37
मीनापुर 31
पानाुपर (मीनापुर) 01
सिवाईपट्टी 14
बोचहां 12
कटरा 09
औराई 09
हथौड़ी 15
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement